मध्यप्रदेश

Temporary warden appointed in Pipaldhar Girls Hostel | पिपलधार बालिका छात्रावास में अस्थाई वार्डन नियुक्त: बच्चियों से मारपीट करने वाली तब्बसुम खान को बागरी भेजा – pipaldhar News


विदिशा जिले की नटेरन जनपद पंचायत की पिपलधार ग्राम पंचायत में छात्रावास में बच्चों के साथ हुई मारपीट के बाद यहां की वार्डन को अस्थाई रूप से बदल दिया गया है। बागरी के बालिका छात्रावास में पदस्थ रजनी यादव को यहां अस्थाई रूप से बुलाया गया है। वहीं बच्चिय

.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पिपलधार छात्रावास की वार्डन तब्बसुम खान ने 6 बच्चियों से छड़ी और हाथों से जमकर पिटाई की थी। इसमें एक बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था और बाकी को हाथों में चोटआई थीं। मामला सामने आने के बाद परिजनों ने वार्डन को हटाने की मांग की थी। इसके बाद जांच दल ने आकर पूरा मामला समझा था।

यह है पूरा मामला

वॉर्डन ने 6वीं की छात्राओं को पीटा, थप्पड़ मारे

विदिशा के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा; बोलीं- इनको गिनती भी नहीं आती

विदिशा में गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं से मारपीट का मामला सामने आया है। हॉस्टल की वॉर्डन ने 6वीं की 5 से 6 छात्राओं को थप्पड़ मारे, छड़ी से पिटाई की। एक छात्रा बेहोश हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हॉस्टल वॉर्डन का कहना है कि छात्राएं पढ़ नहीं रही थी, इसलिए मैंने एक-दो थप्पड़ मारे थे। पूरी खबर पढें

​​​​​​


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!