4.5 लाख की विदेशी नौकरी छोड़ आईं भारत, अब खुद के बिजनेस से 50 लाख का कर रहीं टर्नओवर

पुणे: विदेश जाकर नौकरी करने का सपना लगभग हर किसी का होता है. लेकिन अमेरिका में हाई लेवल की नौकरी छोड़ना और भारत आकर एक साधारण सा बिजनेस शुरू करके हर महीने लाखों रूपए कमाना, सुनने में जितना आसान लगता है असलियत में उतना ही मुश्किल भी है. लेकिन पुणे की प्रतिक्षा शेल्के ने ये कर दिखाया है. विदेश की नौकरी छोड़कर वो पुणे आईें और शेवाने वारजे इलाके में जंगल बाउंड नाम से अपनी फैक्ट्री खोली. इसमें वो लकड़ी और बांस से कई सारी चीजें बनाकर बेचती हैं.
प्रतिक्षा एक मेकैनिकल इंजीनियर हैं और वो अमेरिका में नौकरी कर रही थीं. इसके बाद वह पुणे आ गईं और अपना खुद का बिजनेस शुरू किया. उन्हें अपने परिवार से भी अच्छा सहयोग मिला. उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार नियोजन योजना से अनुदान प्राप्त कर अपना बिजनेस स्थापित किया. इस फैक्ट्री में ऑफिस का सामान, रोजमर्रा का घरेलू सामान, होटल, कॉरपोरेट विजिट, ट्रॉफी, लैपटॉप स्टैंड, मोबाइल स्टैंड, मोबाइल स्पीकर जैसे कई सामान बनाए जाते हैं.
जंगल बाउंड नाम से शुरू किया बिजनेस
पर्यावरण के क्षेत्र में काम करते हुए उन्होंने अपना खुद का बिजनेस जंगल बाउंड नाम से शुरू किया. इससे पहले वह अमेरिका में कार स्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रोडक्ट डेवलप्मेंट का काम कर रही थी. यहां वह महीने का 4.5 लाख कमा रही थीं. उनकी फैक्ट्री में रोजमर्रा की चीजों को बनाने के लिए प्लास्टिक की जगह बांस का इस्तेमाल किया जा रहा है. क्योंकि ये सारी चीजें सेकेंड हैंड लकड़ियों से बनाई जाती है इसलिए इन्हें बनाने के लिए अलग से पेड़ काटने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. अबतक उनकी फैक्ट्री में 150-200 प्रोडक्ट बनाए जा चुके हैं.
50लाख का है टर्नओवर
प्रतीक्षा पिछले तीन साल से यह बिजनेस कर रही हैं और इस बिजनेस के जरिए वह 50 लाख तक का टर्नओवर भी कर लेती हैं. इसलिए उनकी यात्रा कई लोगों के लिए प्रेरणा है.
Tags: Local18, Maharashtra News, Pune news, Success Story, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 14:23 IST
Source link