Rakhi making competition under ‘Rakhi for Soldiers’ campaign | ‘सैनिकों के लिए राखियां’ अभियान के तहत राखी मेकिंग प्रतियोगिता: छात्रों की बनाई राखियों को बॉर्डर पर तैनात सैनिकों तक पहुंचाया जाएगा – Bhopal News

देश एवं देशवासियों की सुरक्षा में तैनात जवानों की हथेलियां रक्षाबंधन पर सूनी न रहें, इसी उद्देश्य के साथ बैरागढ़ में ‘सैनिकों के लिए राखियां’ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अर्श वूमेन एंड एन्वायर्नमेंट वेलफेयर एसोसिएशन बैरागढ़ स्थित विमल विद्य
.
प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की गई। पहली श्रेणी में कक्षा पहली से चौथी तक के छात्र और दूसरी में कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक छात्र शामिल हुए।

बच्चों द्वारा बनाई गईं समस्त राखियों को कोरियर के माध्यम से भारतीय सेना के सैनिकों तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूल की कॉर्डिनेटर डॉली बेलनी, समस्त स्टाफ एवं अर्श फाउंडेशन की तरफ से विकास अहिरवार, सौरव बाथम, आर्यन चौहान एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

पुरस्कार वितरण भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अंकित जोशी, विद्यालय की प्राचार्या हर्षिता शास्त्री एवं अर्श फाउंडेशन के संस्थापक शिवम गोहदिया द्वारा किया गया ।
Source link