मध्यप्रदेश

Makhan Nagar’s Annapurna Warehouse is blacklisted | माखननगर का अन्नपूर्णा वेअरहाउस हुआ ब्लैक लिस्टेड: गोदाम में रखे सरकारी गेहूं पर कीटोपचार नहीं होने से हुआ खराब, एप्रोच रोड भी खराब – narmadapuram (hoshangabad) News


नर्मदापुरम जिले के माखननगर में स्थित अन्नपूर्णा वेअरहाउस को एक साल के लिए ब्लैकलिस्टेड किया गया। गोदाम में रखे सरकारी गेहूं की देखरेख में लापरवाही, किटोपचार नहीं होने से खराब और वेयरहाउस पहुंचने के एप्रोच मार्ग को नहीं सुधरवाने के कारण जिला प्रबंधक म

.

संयुक्त भागीदारी योजना के अनुबंध पत्र की कंडिका क्रमश: 6.25, 7.2 एवं 7.10 का उल्लंघन होने के कारण जिला उपार्जन समिति के सदस्य एवं शाखा प्रबंधक माखननगर की अनुशंसा पर अन्नपूर्णा वेअरहाउस माखननगर को क्षेत्रीय प्रबंधक मप्र वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजि. कार्पो. द्वारा 1 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया है। वेअरहाउस की गोदाम आईडी को तत्काल प्रभाव से निष्प्रभावी किया गया है। साथ ही अन्नपूर्णा वेअरहाउस एवं शाखा प्रबंधक मप्र वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजि. कार्पो. माखननगर के मध्य निष्पादित अनुबंध पत्र में जमा सुरक्षा निधि की सम्पूर्ण राशि निगम हित में समपहत की गई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!