मध्यप्रदेश
Art of Living’s Sarpa Sukta Homa on Nag Panchami | नाग पंचमी पर आर्ट ऑफ लिविंग का सर्प सूक्त होम: श्रद्धालुओं ने होम कर लिया भक्तिमय सत्संग का आनंद – Indore News

नाग पंचमी के शुभ अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा एलआईजी केंद्र पर सर्प दोष मुक्ति हेतु विशेष आश्रम से पधारे स्वामीजी एवं वैदिक ब्राह्मणों द्वारा सर्पसूक्त होम किया।
.
इस अवसर पर वैदिक पंडितों ने सर्प सूक्त होम का महत्व बताते हुए कहा कि – पूर्व जीवन में किये गए ज्ञात अज्ञात पाप कर्मों के जनित कर्म के कारण इस जन्म में विवाह, व्यवसाय, परिवार में अज्ञात और अचानक बाधा का सामना करना पड़ता है। सर्प सूक्त होम में इन सभी से पूर्ण रूप मुक्ति हेतु होम तथा आराधना की जाती है।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने होम में भाग लेकर भक्तिमय सत्संग का आनंद लाभ उठाया। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि श्रावण के इस पवित्र माह में पूरे मध्यप्रदेश में रुद्रपूजा का भी आयोजन किया जा रहा है।
Source link