अजब गजब

आसमां की रानी कहलाती है ये लड़की, अपने बूते बनाई 430 करोड़ से ज्यादा नेट वर्थ, बेड़ियां तोड़ कमाया नाम

Kanika Tekriwal Success Story : एक लड़की हवाई जहाज उड़ाने का सपना देखती थी, लेकिन एक गंभीर बीमारी ने उसके इस सपने को चकनाचूर कर दिया. लेकिन कहते हैं न कि इंसान की हिम्मत के आगे सबकुछ झुकता है. तो इस लड़की ने भी आसमान को झुका दिया. अब उसे आसमां की रानी (The Sky Queen) के नाम से भी जाना जाता है. वे खुद तो प्लेन नहीं उड़ाती हैं, मगर उनकी एक कंपनी है, जिसके कई प्लेन उड़ते हैं और लोगों को प्राइवेट जेट की सेवाएं मिलती हैं. यह कहानी कनिका टेकरीवाल की है.

कनिका टेकरीवाल भारत की पहली विमान लीजिंग कंपनी जेटसेटगो (JetSetGo) की संस्थापक और सीईओ हैं. उनकी कुल संपत्ति 420 करोड़ रुपये बताई जाती है. उन्हें 2021 की हुरुन रिच लिस्ट में भारत की सबसे युवा अमीर महिला का नाम दिया गया था. वित्त वर्ष 2023-24 में जेटसेटगो का रेवेन्यू 341 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

चुनौतियों भरी यात्रा
सफलता की उनकी यात्रा चुनौतियों से भरी रही है. पहले वे एक पायलट बनना चाहती थीं. उनकी इच्छा के बारे में उनके परिवार की रूढ़िवादी सोच को दूर करना भी शामिल था. कनिका ने मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डिग्री और इंग्लैंड के कोवेंट्री विश्वविद्यालय से फाइनेंस में एमबीए किया. 21 साल की उम्र में उन्हें एक गंभीर बीमारी का पता चला. इस बीमारी ने एक बार तो परेशान किया, मगर वे अपने इरादों से डिगी नहीं.

ये भी पढ़ें – 12 साल दूसरों के लिए कमाया, गांव लौटा तो भर आया मन, शुरू किया अपना काम, आज 41,000 करोड़ की कंपनी

कनिका को दरअसल, स्टेज-2 हॉजकिन लिंफोमा (Hodgkin’s Lymphoma) था. हॉजकिन लिंफोमा एक प्रकार का कैंसर है, जो लसीका तंत्र को प्रभावित करता है. लसीका तंत्र शरीर की इम्यून सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस कैंसर में लसीका कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और शरीर के अन्य भागों में फैल सकती हैं. शुरुआती लक्षणों में सूजी हुई लसीका ग्रंथियां, थकान, बुखार और वजन कम होना शामिल हो सकते हैं. हॉजकिन लिंफोमा हालांकि एक गंभीर बीमारी है, लेकिन एडवांस्ड मेडिसिन में इसका ट्रीटमेंट संभव है.

Kanika Tekriwal

इलाज शुरू हुआ तो कनिका ने 2012-2013 में अपनी रिकवरी के दौरान सह-संस्थापक सुधीर पर्ला के साथ मिलकर जेटसेटगो की शुरुआत की. कंपनी भारत के एयरक्राफ्ट फ्लीट चलाती है, जिसमें उनके पास 11 विमान हैं और 10 निजी जेट हैं. यह भारत की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट फ्लीट्स में से एक है.

ये भी पढ़ें – कपड़ा मिल में काम करने वाले ने बनाई ‘देसी कंपनी’, देती है TCS-इंफोसिस को चुनौती, कई देशों में कारोबार

2022 तक, जेटसेटगो ने भारत और मध्य पूर्व में हाई-नेट-वर्थ वाले व्यक्तियों के लिए 28 विमानों की सेवा दी है. यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की यात्रा की सुविधा प्रदान करते हैं. कंपनी भारत में एयर टैक्सी सेवाओं का भी लीडिंग फर्म है.

बीबीसी की 100 वुमेन में नाम
कनिका टेकरीवाल को भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिलाओं में से एक के रूप में मान्यता मिली है. उनका नाम 2022 की बीबीसी 100 वुमेन की लिस्ट में शामिल किया गया था. भविष्य की योजनाओं में जेटसेटगो की योजना 2027-28 तक एक आईपीओ लाने की है.

कनिका की शादी पी. शरत चंद्र रेड्डी (P. Sarath Chandra Reddy) से हुई है, जो ऑरोबिंदो फार्मा में एक गैर-कार्यकारी निदेशक हैं. शरत रेडी की प्रोफाइल और दिल्ली के शराब घोटाले में उनकी कथित भूमिका को लेकर एक रिपोर्ट हम छाप चुके हैं, जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं – शरत चंद्र रेड्डी.

Tags: Success Story, Success tips and tricks, Successful business leaders, Womens Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!