अजब गजब

देश की 5वीं सबसे अमीर महिला, दान देने में भी आगे, फिर भी नहीं जानता कोई इनका नाम, संभाल रहीं पुश्तैनी कारोबार

Success Story: देश में आज से कुछ साल पहले बेटियों के लिए बिजनेस या नौकरी छोड़िये, पढ़ाई पूरी कर पाना मुश्किल था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. क्योंकि आज महिलाएं ना सिर्फ हर मोर्चे पर डटी हुईं बल्कि पुरुषों को कड़ी टक्कर दे रही हैं. कई महिलाओं ने नौकरी के साथ-साथ बिजनेस में भी बड़ा नाम कमाया है. इसी लिस्ट में नाम आता है लीना तिवारी का, शायद यह नाम आपने पहली बार सुना होगा. क्योंकि जब भी देश की सबसे दौलतमंद महिलाओं की बात होती है तो लोगों के जहन में रेखा झुनझुनवाला, सावित्री जिंदल, किरण मजूमदार शॉ समेत अन्य वुमेन एन्टरप्रिन्योर का नाम आता है.

लीना तिवारी हमेशा मीडिया की चकाचौंध और सुर्खियों से दूर रहती हैं. शायद इसीलिए बहुत से लोग उनके नाम से वाकिफ नहीं है. देश की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल लीना तिवारी आखिर कौन हैं और क्या करती हैं? यह जानने की इच्छा आपके मन में हो रही है तो आइये आपको बताते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी.

ये भी पढ़ें- जुलेखा दाऊद: मजदूर पिता की डॉक्टर बेटी, 60 साल पहले हासिल किया मकाम, दुबई के रईसों में गिनती, 3600 करोड़ की फर्म

कौन हैं लीना तिवारी
लीना तिवारी फॉर्मा कंपनी यूएसवी इंडिया की चेयरमैन हैं. इस साल अप्रैल में जारी फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार, वे भारत की 5वीं सबसे अमीर महिला हैं. इस कंपनी की स्थापना 1961 में उनके दिवंगत पिता विट्ठल गांधी ने रेवलॉन के साथ मिलकर की थी. 65 वर्षीय वुमेन एन्टरप्रिन्योर लीना तिवारी 2022 में फोर्ब्स की लिस्ट में भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 51वें स्थान पर रहने में कामयाब रहीं.

लीना तिवारी की कंपनी यूएसवी फार्मा फार्मास्युटिकल सामग्री (API), इंजेक्टेबल्स और बायोसिमिलर दवाएं बनाती है. यह कंपनी डायबिटीज की दवा बनाने वाली भारत की शीर्ष 3 कंपनियों में से एक है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी अनुमानित नेट वर्थ $3.5 बिलियन यानी 28,000 करोड़ से ज्यादा है. इसके साथ ही संपत्ति के मामले में वे राधा वेम्बू, किरण मजूमदार शॉ और फाल्गुनी नायर से आगे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लीना तिवारी को पढ़ने-लिखने का बहुत शौक है, लेकिन मीडिया और पार्टियों से हमेशा दूरी बनाकर चलती हैं इसलिए ज्यादातर लोग उनके नाम से वाकिफ नहीं हैं. लीना तिवारी भारत की अमीर महिला होने के साथ-साथ बड़ी दानदाताओं में से भी एक हैं. एक रिपोर्ट अनुसार, 2021 में उन्होंने हेल्थकेयर सेक्टर के लिए 24 करोड़ रुपये दान दिए थे.

Tags: Billionaires, Business news in hindi, High net worth individuals, Womens Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!