मध्यप्रदेश

Dispute in RTO, agents’ files not accepted | आरटीओ में विवाद, स्वीकार नहीं की गईं एजेंटों की फाइलें: रोजाना 250 से ज्यादा बनते हैं लाइसेंस, बने सिर्फ 40, आवेदक परेशान – Bhopal News


अगर आप आरटीओ भोपाल में परिवहन से संबंधित कोई काम या लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि शुक्रवार को आरटीओ भोपाल में इक्का दुक्का आदेवक ही अपने काम करवा सके, आलम यह है कि यहां एजेंटों द्वारा दी जाने वाली फाइलें एक्सेप्ट नहीं की गई

.

गुरुवार को हुई थी मारपीट
गुरुवार दोपहर को एजेंटों के बीच आरटीओ परिसर में मारपीट हुई। जानकारी के अनुसार कुछ एजेंटों ने आरटीओ भोपाल परिसर में एक युवक की पिटाई की, यह युवक अधिकारियों का करीबी बताया जा रहा है। जिसके बाद आनंद फानंद में आरटीओ भोपाल कार्यालय में दोपहर से ही एजेंटों द्वारा लाई जाने वाली फाइलों को लेने से इनकार किया। परिवहन विभाग के अधिकारियों की माने तो शुक्रवार से सिर्फ उन्हीं लोगों की फाइलें एक्सेप्ट की जाएंगी जो काम खुद करवाने आते हैं। बता दें कि इस मामले में पुलिस को किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है।

एक नजर शुक्रवार के कामों पर

  • फ्रेश लाइसेंस 40 से अधिक बने, जबकि रोजाना 250 से अधिक बनते हैं।
  • वाहन ट्रांसफर 40 से अधिक हुए, जबकि रोजाना 200 से अधिक होते हैं।
  • अन्य कामों में लगभग यही स्थिति शुक्रवार को रही।

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!