VIDEO: राहुल गांधी ने की बैलगाड़ी की सवारी, लगाम पकड़कर खुद चलाया, प्रियंका गांधी भी साथ नजर आईं

हाइलाइट्स
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बूंदी जिले में बैलगाड़ी की सवारी की.
इस दौरान प्रियंका वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा भी साथ नजर आए.
बूंदी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के राजस्थान चरण के दौरान यहां लोगों से बातचीत की और बैलगाड़ी की सवारी की. इस दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. यात्रा के 95वें दिन राहुल गांधी ने रविवार सुबह कोटखुर्द गांव से कोटा-लालसोट राजमार्ग पर देईखेड़ा गांव तक बैलगाड़ी की सवारी की. जब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने बलदेवपुरा गांव से अपनी पदयात्रा शुरू की, तो उन्होंने देखा कि एक बैलगाड़ी किसानों के एक समूह को ले जा रही है जो हाथ हिलाकर उनका स्वागत कर रहे थे.
स्थानीय कांग्रेस नेता महावीर मीणा ने कहा, ‘राहुल जी बैलगाड़ी पर आए और किसानों से बातचीत की. उन्होंने उनकी शिकायतें भी सुनीं.’ महावीर मीणा ने कहा, ‘मैंने उनसे (राहुल गांधी) बैलगाड़ी की सवारी करने का अनुरोध किया, जिसके बाद वे बैलगाड़ी पर चढ़ गए, लगाम पकड़ी और लाबान गांव के रास्ते में कोटखुर्द और दीखेड़ा गांव के बीच लगभग 500 मीटर तक गाड़ी चलाई.’ राहुल ने बैलगाड़ी पर करीब 10 मिनट बिताए.
Rahul Gandhi Ji on bullock cart toady in Rajasthan. ❤️ pic.twitter.com/g5XBFGQR69
— Venisha G Kiba 🕊 (@KibaVenisha) December 11, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Rahul gandhi, Rajasthan Congress
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 22:18 IST