अजब गजब

इस छोरे ने कमाल कर दिया, 5 महीने में 286 करोड़ रुपये कमाए, अमेरिका वाली नौकरी छोड़ यहां लगाया दिमाग

Success Story: आईआईटी और आईआईएम भारत में ऐसे टॉप इंस्टीट्यूट हैं जहां एडमिशन पाना हर स्टूडेंट का सपना होता है. क्योंकि, यहां से अगर पढ़ाई करके निकले तो मोटा सैलरी पैकेज और देश-विदेशी की बड़ी कंपनियों में नौकरी पक्की होती है. लेकिन, इन संस्थानों से निकलने वाले कुछ छात्रों ने विदेशी कंपनियों की जॉब ठुकराकर अपना बिजनेस शुरू करना पसंद किया. ओला के भावीश अग्रवाल, फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन और बिन्नी बंसल समेत इस लिस्ट में ऐसे कई छात्रों के नाम शामिल हैं. इनमें एक नाम राहुल राय का भी है. ये फिल्मी नहीं बल्कि रियल लाइफ वाले राहुल राय हैं. इस शख्स ने 2015 में आईआईटी बॉम्बे से ड्रॉप आउट किया और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के अमेरिका चला गया. 2019 में ग्रेजुएशन के बाद राहुल राय ने फॉरेन एक्सचेंज एनालिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन, एक साल के अंदर ही 2020 में जॉब छोड़ दी.

इसके बाद राहुल राय अमेरिका से इंडिया वापस आए और अपने अनुभव के साथ डिजिटल एसेट के बिजनेस में उतर गए. यह वह समय था जब कोरोना महामारी के चलते उद्योग-धंधे ठप हो गए थे और नौकरी नहीं मिल रही थी. ऐसे वक्त में राहुल राय ने जॉब छोड़कर बिजनेस में उतरने का रिस्क लिया.

ये भी पढ़ें- वुमन पॉवर! डिलीवरी गर्ल ने एक दिन में बदल डाला कंपनी का सिस्‍टम, अगले दिन चेंज हो गए 5 नियम

2021 में शुरू की अपनी कंपनी

राहुल राय ने हेज फंड के साथ काम किया था इसलिए उन्हें फाइनेंशियल मार्केट की अच्छी समझ थी. खासतौर वह डिजिटल एसेट और ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी में काफी रुचि है. इसलिए राहुल ने जनवरी 2021 में अपने दो दोस्त ईश अग्रवाल और सनत राव के साथ मिलकर गामा प्वाइंट कैपिटल की शुरुआत की. डिजिटल एसेट बिजनेस का अनुभव राहुल राय के काम आया और कुछ ही महीनों में उनकी कंपनी को कामयाबी मिल गई.

5 महीने बाद मिला बड़ा ऑफर

कंपनी शुरू करने के करीब 6 महीने के बाद राहुल और उनके दोस्तों को एक ऑफर मिला, जिसके तहत उन्होंने अपनी कंपनी गामा प्वाइंट कैपिटल को 286 करोड़ रुपये में बेच दिया. हालांकि, यह फैसला लेना बहुत कठिन था, लेकिन जो ऑफर उन्हें मिला उतनी संपत्ति पाने में उन्हें कई साल लग जाते इसलिए राहुल ने दोस्तों के साथ मिलकर यह कंपनी बेच दी.

हैरानी की बात है कि महज 150 दिनों में उन्होंने इस कंपनी से 286 करोड़ रुपये कमा लिए. फिलहाल, राहुल राय ब्लॉकटॉवर कैपिटल में मार्केट में काम करते हैं, जो एक मल्टी-स्ट्रेटेजी क्रिप्टो हेज फंड है.

Tags: Business ideas, Business news, High net worth individuals, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!