Multibagger Stock : 5 साल में 9 गुना बढ़ाया पैसा, अब आई नरमी, ब्रोकरेज बता रहे खरीदारी करने का ‘गोल्डन चांस’

सोलर इंडस्ट्रीज शेयर में पैसा लगाने सलाह दे रहे हैं ब्रोकरेज. डिफेंस स्टॉक ने पिछले एक साल में 162 फीसदी रिटर्न दिया है. दो साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 230 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
नई दिल्ली. खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए औद्योगिक विस्फोटक और रक्षा उत्पाद बनाने वाली कंपनी, सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर (Solar Industries Share) पिछले कई वर्षों से मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दे रहा है. पांच साल पहले 1113 रुपये कीमत वाला यह शेयर इस साल 13,298 रुपये तक जा चुका है. हालांकि, अपने रिकॉर्ड हाई को छूने के बाद इस शेयर में गिरावट आई है. पिछले एक महीने में ही सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर 14 फीसदी टूट चुका है. लेकिन, खास बात यह है कि कई ब्रोकरेज हाउसेज को लगता है कि अभी भी इस शेयर में दम बचा है और यह जल्द गति पकड़ेगा. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने और सेंट्रम ब्रोकिंग ने सोलर इंडस्ट्रीज शेयर को खरीदने की सलाह दी है. वहीं, नुवामा ने इस शेयर को ‘होल्ड’ करने की राय निवेशकों को दी है.
आज सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर एनएसई पर मामूली तेजी के साथ 10,309.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयर पिछले पांच सालों में मल्टीबैगर बन गए हैं. इस अवधि के दौरान इस शेयर ने निवेशकों को 835 फीसदी रिटर्न दिया. इस डिफेंस स्टॉक ने पिछले एक साल में 162 फीसदी तो दो साल में 230 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले छह महीनों में सोलर इंडस्ट्रीज शेयर की कीमत करीब 50 फीसदी चढी है तो साल 2024 में अब तक यह शेयर निवेशकों को करीब 53 फीसदी रिटर्न दे चुका है. इसी साल 11 जुलाई को इस शेयर ने अपना ऑल टाइम हाई स्तर 13,298 रुपये छुआ था. सोलर इंडस्ट्रीज शेयर का 52-वीक लो 3,877.65 रुपये है.
ये भी पढ़ें- इस आईपीओ ने गाड़ दिए बाजार में झंडे, 168 गुना हुआ सब्सक्राइब, निवेशकों की होगी चांदी?
क्या कहता है टेक्निकल चार्ट
सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 41.7 है. यह इस बात का संकेत है कि यह स्टॉक न तो अभी ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड ज़ोन में. फिलहाल सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयर 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन के मूविंग एवरेज से कम लेकिन 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.
स्टॉक आउटलुक
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई ने सोलर इंडस्ट्रीज शेयर को ‘बाय’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने अब इस शेयर का टार्गेट प्राइस बढाकर 13,250 रुपये कर दिया है. नुवामा ने इस शेयर पर अपनी ‘होल्ड’ रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन टार्गेट प्राइस को 9247 से बढाकर 11,140 रुपये कर दिया है. सेंट्रम ब्रोकिंग ने भी अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है और निवेशकों को 11665 रुपये के प्राइस टार्गेट के लिए इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 13:35 IST
Source link