The collector reached Doctor Colony as soon as he received a complaint of waterlogging | जलभराव की शिकायत मिलते ही डॉक्टर कॉलोनी पहुंचे कलेक्टर: 24 घंटे में कराया स्थायी समाधान, 5 साल से परेशान हो रहे थे लोग – Sheopur News

जिला अस्पताल के सामने की डॉक्टर कॉलोनी में बारिश के सीजन में पिछले 5 साल से हर बार हो रही जलभराव की समस्या को कल तक कोई भी अधिकारी हल नहीं कर पाया था लेकिन, श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने महज 24 घंटे में ही इस विकराल समस्या का स्थायी समाधान क
.
इससे कॉलोनी के पानी में डूब रहे घर क्षतिग्रस्त होने से बच गए और पानी की निकासी होने से कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली है। साथ ही कलेक्टर जांगिड़ के इस कार्य की जमकर तारीफ भी कॉलोनी वासियों ने की है। बता दें कि, जिला अस्पताल के सामने 5 साल पहले कॉलोनाइजर की ओर से काटी गई कॉलोनी में पानी निकासी के इंतजाम नहीं किए गए।
जहां कॉलोनी है इसके तीन ओर खेत और एक ओर मिट्टी की ऊंची पार है, बारिश के सीजन में अच्छी बारिश होते ही खेत तालाब की तरह पानी से लबालब भर जाते है और फिर खेतों के पानी से कॉलोनी में जलभराव होने लग जाता था। मिट्टी की पार के कारण पानी निकासी नहीं हो पाती थी और कॉलोनी के घरों में पानी भर जाता था।
पिछले दिनों तक जिले में रहे अफसर मिट्टी की इस पार को सिर्फ इसलिए नहीं तोड़ने देना चाहते थे कि, मिट्टी की पार के दोनो ओर शहर के एक धनाढ्य व्यक्ति की जमीन है और मिट्टी की पार तोड़ने से उन्हें फायदा हो सकता है, सिर्फ इसी वजह से अब तक अधिकारी कॉलोनी वासियों की समस्या को नजर अंदाज करते रहे लेकिन, कलेक्टर जांगिड़ ने समस्या को गंभीरता से लिया।
साथ ही अधिकारियों को इस समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिए, कॉलोनी वासियों ने अधिकारियों की देखरेख में मिट्टी की पार को जेसीबी और हिटाची मशीनों से तुड़वा दिया। इससे पानी की निकासी हो गई। अब कॉलोनी वासी कलेक्टर के इस कार्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं क्योंकि, वह पहले के अधिकारियों के यहां कई बार आवेदन दे चुके हैं।
इनका क्या कहना है
इस बारे में डॉक्टर कॉलोनी निवासी महिला कृष्णा शर्मा का कहना है कि, हम पिछले 5 साल से बाढ़ जैसे हालातों से जूझ रहे थे, कई बार जनसुनवाई में कलेक्टरों को आवेदन भी दिए लेकिन, किसी ने नहीं सुनी अब कलेक्टर लोकेश कुमार को समस्या बताई तो उन्होंने खुद मौके पर आकर 24 घंटे में हमारी समस्या का समाधान करा दिया, उनका बहुत बहुत धन्यवाद
Source link