मध्यप्रदेश

Rain in next two days in mandsaur | जिले में अगले दो दिन बारिश का अनुमान: मंदसौर में गरज चमक के साथ बरसात के आसार – Mandsaur News


मंदसौर जिले में आज गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर तेज तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान है। पिछले 24 घंटों में जिले में कहीं बारिश नहीं हुई। मौसम जानकारों के अनुसार अगले दो दिन बारिश के आसार बन रहे रहे हैं।

.

जिले में अब तक 21 इंच बारिश हो चुकी है। यह औसत बारिश की 64 फीसदी बारिश है। जिले में अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक प्रकाश दामले ने बताया ‘अभी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है।

अन्य सिस्टम की एक्टिविटी के चलते प्रदेश में अगले 2 दिन तेज बारिश होने का अनुमान है, लेकिन 11 से 15 अगस्त तक पूर्वी प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। पश्चिमी हिस्से में जरूर हल्की गरज-चमक और बूंदाबांदी हो सकती है।

जिले में कहां-कितनी बारिश

जिले में आज सुबह तक ओवर ऑल 535 एमएम औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1299.92 फीट पहुंच गया है।

  • मंदसौर- 381 एमएम
  • सीतामऊ- 535 एमएम
  • सुवासरा- 655 एमएम
  • गरोठ- 550 एमएम
  • भानपुरा- 516 एमएम
  • मल्हारगढ़- 390 एमएम
  • धुंधडका- 478 एमएम
  • शामगढ़- 818 एमएम
  • संजीत- 472 एमएम
  • कयामपुर- 536 एमएम
  • भावगढ़- 556 एमएम

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!