Theft by breaking the lock of a shop at old bus stand | पुराना बस स्टैंड पर दुकान का ताला तोड़कर चोरी: 50 से ज्यादा बैटरी और कंप्यूटर ले गए चोर, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध कार – Tikamgarh News

शहर के पुराना बस स्टैंड पर बीती रात एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अज्ञात आरोपी दुकान से करीब 50 से ज्यादा बैटरी और कंप्यूटर चुरा कर ले गए। दुकान के पास लगे सीसीटीवी में अज्ञात बोलेरो वाहन दिखाई दिया है। पुलिस पूरे मामले की ज
.
दुकानदार नरेंद्र सिंह परमार ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10:30 बजे दुकान का ताला लगाकर घर चले गए थे। आज सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान में चोरी की सूचना दी। मौके पर जाकर देखा तो शटर का ताला टूटा मिला और दुकान के अंदर रखी 50 से ज्यादा बैटरी गायब है। इसके अलावा एक कंप्यूटर भी चोरी हो गया है।
दुकानदार ने चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब साढ़े 4 लाख रुपए बताई है। दुकानदार की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर दुकानदार से पूछताछ की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
कोतवाली टीआई ने बताया कि सीसीटीवी में एक संदिग्ध वाहन देर रात दुकान के पास से जाते हुए देखा जा रहा है। आसपास लगे अन्य सीसीटीवी की जांच भी की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Source link