मध्यप्रदेश

Leopard entered the sarpanch’s house | सरपंच के घर घुसा तेंदुआ: लोगों ने पुलिस और वन विभाग की टीम को दी सूचना, भीड़ के शोर से भागा तेंदुआ – Balaghat (Madhya Pradesh) News


गुरुवार की रात जिले के चांगोटोला में सरपंच प्रमोद ठाकरे के यहां तेंदुए के प्रवेश कर जाने की घटना से सनसनी मच गई। रात लगभग 7 से 8 बजे के बीच, तेंदुआ, सड़क से होते हुए चांगोटोला के रहवासी क्षेत्र में निवासरत सरपंच प्रमोद ठाकरे के घर में प्रवेश कर गया है

.

हालांकि तेंदुआ, आंगन में खड़ी गाड़ी के नीचे जाकर बैठा था, चूंकि तेंदुए को सरपंच के घर में घुसते समय लोगों ने देखा और उसका वीडियो बना लिया। जिससे, यह खबर ग्राम में आग की तरह फैली और देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान किसी ने पुलिस और वन विभाग को भी घटना की सूचना दे दी।

सरपंच के घर तेंदुए के प्रवेश कर जाने की खबर को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग और पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और लोगों को नियंत्रित किया। ताकि वन्यप्राणी और लोग सुरक्षित रह सके, लेकिन बाहर मच रहे शोर से तेंदुआ, सरपंच के घर की बाड़ी से उनके भाई के घर के सामने से होकर सुनसान क्षेत्र में भाग गया। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग ने लोगों को रात में घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। वहीं तेंदुए की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।

सरपंच प्रमोद ठाकरे ने बताया कि जिस वक्त घर के गेट से तेंदुए ने प्रवेश किया। उस दौरान घर पर पूरा परिवार मौजूद था, लेकिन तेंदुए आंगन में खड़े वाहन के नीचे बैठा था। जिसे घर के गेट से घुसते हुए लोगों ने देखा। जिसके बाद लोग, वहां जमा हो गए। जिसके शोर से तेंदुआ भाग गया। हालांकि घटना के बाद से दहशत का माहौल है।

उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में तेंदुए के जोड़े और बच्चों की मौजूदगी की जानकारी मिल रही है। क्षेत्र के पचपेढ़ी में तेंदुए का जोड़ा, बच्चों के साथ दिखाई दे रहा है, हालांकि अब तक इस जोड़े ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन पूरे क्षेत्र में दहशत महसुस की जा रही थी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!