The accused was seen in CCTV taking out a rifle from the trunk | डिक्की से राइफल निकलाते CCTV में दिखा आरोपी: कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में फायरिंग की कहानी; कार में प्लानिंग, फिर दागी गोली – datia News

सचिन गुर्जर नाम के कार्यकर्ता ने कार की डिक्की से राइफल निकाली और फायरिंग शुरू कर दी।
दतिया में कांग्रेस की गुटबाजी उनकी ही जन आक्रोश रैली में नजर आई। गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कार्यक्रम में शामिल होकर शहर से बाहर निकले ही थे कि यहां गोली चल गई। वर्चस्व की लड़ाई में दो गुट आपस में भिड़ गए और एक ने दूसरे पर जानलेव
.
दैनिक भास्कर ने इस पूरे घटनाक्रम की पड़ताल की तो मामूली सा दिखने वाला यह विवाद राजनीतिक वर्चस्व का निकलकर सामने आया।
सबसे पहले बात कांग्रेस के आयोजन की, जिसके बाद गोली चली
अघोषित बिजली कटौती, महंगाई, बेरोजगारी, पानी और किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार दोपहर जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश रैली का आयोजन किया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी इसमें शामिल होने गुरुवार दोपहर में 1 बजे वहां पहुंचे थे।
रैली दोपहर में किला चौक से होते हुए पुरानी कचहरी पहुंची, जहां घेराव के बाद पुतला दहन किया गया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। शाम करीब 4 बजे रैली का समापन हुआ और पटवारी समेत सभी बड़े नेता वहां से रवाना हो गए।
बड़े नेताओं के जाते ही दो गुट आपस में भिड़ गए। अचानक से एक के बाद एक दो गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने एक युवक को पकड़ा और राइफल छीनकर उसे थाने ले गई।
5 फोटो में देखिए पूरा घटनाक्रम…
जन आक्रोश रैली खत्म होने के बाद सभी अपने घर लौट रहे थे, तभी गोली चल गई।

गोली चलते ही पुलिस ने सचिन गुर्जर नाम के शख्स को पकड़ लिया।

पुलिस जिस सचिन को पकड़कर ले गई, उसे पूर्व जिला अध्यक्ष अपना भाई बता रहे हैं।

पुलिस ने आरोपी सचिन गुर्जर के पास से राइफल जब्त की है।

पुलिस सचिन को अपनी जीप में बैठाकर तुरंत थाने ले गई।
फरियादी बोला-गलत भाषण पर टोका तो कॉलर पकड़ ली
सुंदरपुरा के रहने वाले रोहित (26) पुत्र चंदारन सिंह गुर्जर ने पुलिस को बताया कि वह भाई परवेंद गुर्जर के साथ कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में शामिल होने आया था। रैली किला चौक से पुरानी कचहरी की ओर जा रही थी।
रास्ते में सीता सागर के पास रामू गुर्जर व उनके साथ के सचिन गुर्जर डीजे पर गलत भाषण दे रहे थे, तो मैंने व मेरे चचेरे भाई परवेंद्र ने उन्हें रोका तो रामू गुर्जर व सचिन ने मेरी व मेरे भाई की कॉलर पकड़ ली। वो हमें मारने को उतारू हो गए। यहां कुछ लोगों ने बीच-बचाव कराया।
कार से राइफल निकालकर आरोपी ने किया फायर
रोहित ने बताया कि रैली के समापन के बाद मैं और मेरा भाई हिंदूजा माल के पास पहुंचे। तब करीब शाम के 4.30 बजे रहे थे। यहां ब्रेजा कार से रामू गुर्जर, सचिन गुर्जर, पवन व तीन अन्य लोग हमें मिले। हमने रामू गुर्जर से कहा कि आप लोगों ने हमारे साथ गलत किया। इतना कहते ही कार सवार सभी लोग हमें गालियां देने लगे। रामू गुर्जर, पवन मुद्गल और उसके साथ बैठे अन्य तीन लोगों ने सचिन से कहा– मार गोली इन्हें।

पुलिस गोली चलाने वाले सचिन को पकड़कर अपने साथ थाने ले गई।
सचिन ने जान से मारने चलाई गोली
सचिन गुर्जर ने कार के अंदर से राइफल से जान से मारने की नीयत से मुझ पर फायर कर दिया। गोली मेरे बाएं कान के पास से निकली और गाड़ी के शीशे के कांच के टुकड़े मेरी दाहिनी आंख के पास लगे। लहूलुहान होने के बाद भी हम डरकर वहां से भागे। इस पर सचिन ने गाड़ी से उतर कर फिर से फायर किया। गोली मेरे सिर के ऊपर से निकल गई। इतने में पुलिस मौके पर आ गई। इसके बाद पुलिस हमें व सचिन गुर्जर, रामू गुर्जर, पवन मुद्गल को थाने पर लेकर आई। वहीं, तीन अन्य गाड़ी लेकर भाग निकले।
कांग्रेसी बोले– वर्चस्व की लड़ाई विवाद की जड़
इस पूरे मामले में कांग्रेसी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। हालांकि उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह पूरा विवाद राजनीतिक में वर्चस्व को लेकर है। रामू गुर्जर इंदरगढ़ और सेंढवा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है। वह पूर्व युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष रह चुका है। वर्तमान में उसकी पत्नी धनेती ग्राम पंचायत से सरपंच है।

रामू गुर्जर (जैकेट में) पर पुलिस ने रोहित (शर्ट) की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
इसी क्षेत्र में एक और युवा नेता उभर रहा है, जिसका नाम धर्मेंद्र गुर्जर है। धर्मेंद्र क्षेत्र में सक्रिय है और लगातार युवाओं में पैठ बना रहा है। दोनों की क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। फायरिंग के बाद रामू ने भी सबके सामने विरोधी पक्ष पर फायरिंग करवाने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र मौके पर मौजूद नहीं मिला है। राेहित गुर्जर धर्मेंद्र गुट का बताया जा रहा है और जब रैली के दाैरान रामू ने खुद पर हमले होने की बात कही तो रोहित ने इसका विरोध किया था।

सचिन ने कार में प्लानिंग के बाद डिक्की से राइफल निकालकर अपने पास रख ली थी।
सीसीटीवी में राइफल निकलते दिखा सचिन
इस पूरे मामले में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगा है, जिसमें सचिन डिक्की से राइफल निकालते नजर आ रहा है। पुलिस के अनुसार रैली में विवाद के बाद रामू अपने साथियों के साथ वहां से बाहर निकल आया था। वह कार लेकर कचहरी से आगे हिंदूजा मार्ट के सामने पहुंचा और यहां पर सभी मिलकर प्लानिंग की। यहां सचिन ने डिक्की से राइफल निकालकर अपने पास रखी और बीच वाली सीट पर जाकर बैठ गया। कार वहां से आगे बढ़ी और कचहरी के सामने पहुंचकर सचिन ने रोहित पर फायर कर दिया गया।
कार में बैठे-बैठे फायर होने गोली कांच में लगी और टुकड़े उड़कर रोहित के साथ ही सचिन को भी लगे। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग रामू को देखने दौड़े। वहीं, रोहित और उसका भाई जान बचाकर दूसरी ओर भागे। इस पर सचिन ने राेहित पर फिर से फायर किया। हालांकि वह बाल-बाल बच गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे दबोच लिया।

मुझ पर जानलेवा हमला हुआ
पूर्व युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र उर्फ रामू गुर्जर ने कहा- आज आपने देखा हजारों लोगों के सामने मेरे ऊपर पुन: जानलेवा हमला किया गया। ये मेरी जान लेना चाहते हैं। मेरे राजनैतिक विरोधियों ने उन्हें आगे किया हुआ है।

पुलिस बोली– तात्कालिक विवाद था
कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि जन आक्रोश रैली में रोहित और उसके भाई परवेंद्र का रामू गुर्जर और उसके साथियों से डीजे आगे बढ़ाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की झूमाझटकी तक बात पहुंच गई।
रैली के समापन के बाद हिंदूजा माल के सामने सचिन, रामू और पवन ने रोहित को गालियां दी। जान से मारने की नीयत से सचिन ने गोली चलाई। रोहित के चेहरे पर गाड़ी के कांच टूटकर लगे। रामू गुर्जर ने धर्मेंद्र गुर्जर पर आरोप लगाया है, हालांकि अब तक उसकी संलिप्तता का पता नहीं चला है। यह तात्कालिक विवाद था।

यह खबर भी पढ़ें
रैली में कांग्रेस के दो गुट भिड़े, फायरिंग

दतिया में गुरुवार को कांग्रेस की जन आक्रोश रैली के बाद फायरिंग से हड़कंप मच गया। मौके पर खून के निशान और कुछ गाड़ियों के कांच टूटे हुए मिले हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। उसके पास से राइफल जब्त की है। इसके अलावा 2-3 अन्य लोगों को भी पकड़ा है। बताया जा रहा है कि एसपी ऑफिस के सामने शाम करीब पौने 5 बजे 3 राउंड गोली चली। इस दौरान रैली में शामिल सैड़कों लोग सड़क पर ही थे। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर
Source link