First inter-city meeting of Rotary Division-3040 in Indore | इंदौर में रोटरी मंडल-3040 की प्रथम अंतरनगरीय सभा: कार्यक्रम ‘यह कौन शिल्पकार है…’ का आयोजन, 300 से अधिक रोटरी बंधुओं ने की शिरकत – Indore News

रोटरी मंडल-3040 की प्रथम अंतरनगरीय सभा ‘यह कौन शिल्पकार है…’ का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम में 300 से अधिक रोटरी बंधुओं ने शिरकत की। मंडल-3040 के सभी क्षेत्रों से सदस्य आए। मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक ने बताया कि सभा में रोटरी सदस्यता वृद्धि, सं
.
सभा में मुख्य रूप से रोटरी अंतरराष्ट्रीय के पूर्व मंडलाध्यक्ष मुकेश अरनेजा ने मार्गदर्शन दिया और बताया कि किस तरह से सामाजिक सरोकार के कार्य करके हम सदस्यता वृद्धि कर सकते हैं। प्रमुख वक्ता के रूप में स्वप्निल कोठारी ने अपने विशिष्ट अंदाज में अपने विचारों से सदन को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के चेयरमैन अक्षत गुप्ता ने जानकारी दी कि रोटरी का मुख्य आधार मित्रता है और यह एक अदभुत संयोग है कि आज जा कार्यक्रम मित्रता दिवस के दिन ही आयोजित हो रहा है।
लोकेश झंवर और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनीश मलिक।
क्लब के विभिन्न प्रोजेक्ट्स से अवगत करवाया
कार्यक्रम में आगंतुकों के लिए मित्रता से संबंधित विशेष एक्टिविटी और उपहारों का संयोजन टीम ने किया। मंडल के अनेक पूर्व मंडलाध्यक्ष पधारे थे। उन्होंने भी मंडल सदस्यता चेयर धीरेन दत्ता के साथ संवर्धन पर गोष्ठी की। मंडल जन छवि अधिकारी घनश्याम सिंह ने भी शहर के प्रमुख मीडिया पर्सन्स से चर्चा की एवं रिपोर्टिंग के प्रकार पर क्लब्स को जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स ने किया। क्लब अध्यक्षा सुषमा नंदी और सचिव सचिन गुप्ता ने सभी रोटेरियन्स का स्वागत किया और क्लब के विभिन्न प्रोजेक्ट्स से सदन को अवगत करवाया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडलाध्यक्ष संजीव गुप्ता और अखिलेश खंडेलवाल ने किया। आगामी अध्यक्ष भानु तापड़िया ने आभार माना।

घनश्याम सिंह, IPDG रितु ग्रोवर और एकता सिंघल

अक्षत गुप्ता, घनश्याम सिंह, दिव्या डफरिया और नितिन डफरिया।
Source link