Many ponds are full, mild sunshine has come out since morning | जिले में 24 घंटे में 37.50 मिमी बारिश रिकॉर्ड: कई तालाब भरे, सुबह से हल्की-हल्की धूप निकली – Ashoknagar News

जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में (रविवार की सुबह 8 से सोमवार की सुबह 8 बजे तक) 37.50 मिमी औसतन बारिश दर्ज हुई है।
.
रविवार को सुबह से दोपहर तक रुक रुक कर बूंदाबांदी हुई, जिसके बाद दोपहर से शाम तक लगातार बारिश का दौर जारी रहा। इसी तरह से रात के समय भी बारिश होती रही, जिससे जगह-जगह जल जमाव की स्थिति बन गई है। साथ ही मौला डेम सहित मुंगावली क्षेत्र के कुछ छोटे तालाब भर गए हैं।
24 घंटे में जिले भर में लगभग एक जैसी बारिश हुई। जिसमें सबसे में अशोकनगर में 30 मिलीमीटर, चंदेरी में 36, ईसागढ़ में 40 और मुंगावली में सबसे अधिक 44 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है।
मुंगावली में बारिश का कोटा सामान्य से काफी ऊपर पहुंच चुका है। जबकि बाकी ब्लॉकों में अभी सामान्य बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ है। जिले में अब तक 577 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। हालांकि सोमवार की सुबह के समय से हल्की-हल्की धूप निकली है, साथ ही बारिश का दौर थम गया है।
Source link