Lalaria road to Arjunkhedi closed | अर्जुनखेड़ी को ललरिया मार्ग बंद: संजय सागर बांध के 3 गेट खोले जाने से बाह नदी उफान पर; कई गांवों का संपर्क कटा – salaiya News

संजय सागर बांध के 3 गेट खोले जाने से बाह नदी उफान पर है। इस कारण सलैया पंचायत से 16 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित बैरसिया जनपद की ग्राम पंचायत अर्जुन खेड़ी और ललरिया मार्ग बंद हो गया। अर्जुन खेड़ी निवासी भूपेंद्र सिंह राजपूत द्वारा बताया गया कि बैरसिय
.
जानकारी के अनुसार, बांध के तीन गेट खोले जा चुके हैं, इस कारण बाह नदी का जलस्तर तेजी से बड़ा है और पानी अर्जुनखेडी को लालरिया से जोड़ने वाले रास्ते में जो रिपटा बना है उसके ऊपर से बह रहा है, जिस कारण तीन दिनों से रास्ता बंद है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं व ग्रामीण अपने जरूरी कामकाज निपटाने खरीदारी के लिए बैरसिया भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्रामीणों के सभी कार्य ठप पड़े हैं। ग्रामीण कई बार प्रशासन से नदी पर बड़ा पुल बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इस पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
Source link