मध्यप्रदेश

Congress’ war room filled with water; Bhopal; PCC; Basement; Jeetu Patwari; | कांग्रेस के वॉर रूम में भरा पानी: बेसमेंट में संचालित कॉल सेंटर बंद, हटाने पड़े कम्प्यूटर – Bhopal News


पीसीसी के बेसमेंट में संचालित ऑफिस में भरा पानी…

राजधानी भोपाल में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश कांग्रेस कार्यालय(PCC) के बेसमेंट में पानी भर गया है। जलभराव के कारण बेसमेंट में बने वॉर रूम और कॉल सेंटर सहित तमाम विभागों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों और प्रभारियों के कमरों में प

.

कमलनाथ ने PCC चीफ रहते कराया था बेसमेंट में ऑफिस तैयार
कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते पीसीसी के बेसमेंट में ऑफिस तैयार कराया गया था। पीसीसी के बेसमेंट में बड़ा हिस्सा हर बारिश के मौसम में पानी भरने के कारण इसका उपयोग नहीं हो पाता था। कमलनाथ ने तकनीकी विशेषज्ञों और सिविल इंजीनियर्स को बुलवाकर बरसाती पानी का समाधान कराया था। बरसाती पानी की निकासी का इंतजाम करने के बाद बेसमेंट में कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस, एसटी, एससी कांग्रेस, ओबीसी कांग्रेस सहित तमाम विभागों के चेंबर यहां शिफ्ट किए थे। लोकसभा चुनाव के दौरान वॉर रूम और कॉल सेंटर की शुरुआत की गई थी।

ऊपरी मंजिल पर भी पदाधिकारियों के कक्ष में टपक रहा पानी
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की तीसरी मंजिल पर भी पदाधिकारियों के कक्षों में छत से पानी टपक रहा है। इससे फॉल सीलिंग और फर्श खराब हो रहे हैं। पीसीसी में जो रहे जलभराव और पानी के कारण हो रही दिक्कतों का समाधान करने के लिए एक्सपर्ट्स बुलाए जा रहे हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!