‘धोती’ पहनकर गए दादा को मॉल में घुसने से रोका, लोगों का गुस्सा देख सरकार ने लगवाया ताला

बेंगलुरु. ‘धोती’ पहनकर फिल्म देखने के लिए बुजुर्ग शख्स को रोकना जीटी मॉल को भारी पड़ गया. लोगों के गुस्से को देखते हुए राज्य सरकार ने मॉल को सात दिन बंद रखने का आदेश दिया है. सरकार ने कहा, किसी को भी पहनावे के आधार पर अंदर जाने से रोकना कानून का उल्लंघन है.
मॉल के कर्मचारियों ने धोती पहनकर गए एक किसान को सिर्फ इस वजह से अंदर जाने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि वे धोती पहनकर आए थे. कर्नाटक की विधानसभा में भी इस पर चर्चा हुई और सभी पार्टी के नेताओं ने मॉल प्रबंधन के व्यवहार की निंदा की. सरकार ने किसान के अपमान को उनकी गरिमा और स्वाभिमान पर आघात बताया. साफ कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शहरी विकास मंत्री बी. सुरेश ने विधानसभा में कहा, मैंने बीबीएमपी (बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका) आयुक्त से पूछा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जा सकती है. सरकार के पास क्या अधिकार हैंं.जी टी वर्ल्ड मॉल के खिलाफ कानून के अनुसार तुरंत कार्रवाई की जाएगी और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मॉल सात दिनों के लिए बंद रहे.
#BreakingNews | Farmer in dhoti denied entry into G. T. Mall in #Bengaluru
Avantika Singh @reethu_journo pic.twitter.com/I4x2r5i2hf
— News18 (@CNNnews18) July 17, 2024