स्पोर्ट्स/फिल्मी

चीन ने कर दी एक शर्मनाक हरकत, लियोनेल मेसी को बीजिंग पुलिस ने किया डिटेन, देखें वीडियो | Lionel Messi detained by Chinese police at the airport watch the video

Football

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


Messi
detained
by
Chinese
Police
:
अर्जेंटीना
के
स्टार
फुटबॉलर
लियोनेल
मेसी
को
चीन
की
पुलिस
ने
एयरपोर्ट
पर
ही
रोक
लिया।
बीजिंग
एयरपोर्ट
पर
यह
घटना
हुई।
मेसी
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
इंटरनेशनल
फ्रेंडली
मैच
खेलने
के
लिए
बीजिंग
गए
थे।
वह
अर्जेंटीना
की
टीम
को
लीड
कर
रहे
हैं।
मुकाबला
15
जून
को
बीजिंग
में
खेला
जाना
है।

एयरपोर्ट
पर
अर्जेंटीना
के
कप्तान
को
रोक
लिया
गया
और
इसका
वीडियो
वायरल
हुआ
है।
मेसी
को
रोकने
का
कारण
भी
सामने

आज्ञा
है।
दरअसल
वह
अर्जेंटीना
का
पासपोर्ट
नहीं
ले
गए
थे
और
अपना
स्पेनिश
पासपोर्ट
लेकर
गए
थे।
इस
पर
वीजा
नहीं
था।
इस
बात
पर
चीनी
बॉर्डर
पुलिस
ने
उनको
रोक
लिया।

L Messi

मेसी
को
30
मिनट
तक
इस
मामले
को
लेकर
इंतजार
करना
पड़ा।
इसके
बाद
मामला
सुलझा
लिया
गया
और
उनको
जाने
दिया
गया।
इसका
एक
वीडियो
भी
सामने
आया
है।
इसमें
साफ़
तौर
पर
देखा
जा
सकता
है
कि
मेसी
को
चीनी
पुलिस
ने
घेरा
हुआ
है
और
कुछ
बातें
भी
चल
रही
हैं।
मेसी
उनको
कुछ
समझाने
का
प्रयास
कर
रहे
हैं।

Ashes 2023: भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टक्कर इंग्लैंड से, जानें एशेज सीरीज का शेड्यूलAshes
2023:
भारत
को
हराने
के
बाद
ऑस्ट्रेलिया
की
टक्कर
इंग्लैंड
से,
जानें
एशेज
सीरीज
का
शेड्यूल

साल
2008
में
अर्जेंटीना
ने
ओलंपिक
गोल्ड
मेडल
जीता
था
और
मेसी
उस
टीम
में
शामिल
थे।
खास
बात
यह
भी
है
कि
वह
ओलंपिक
चीन
के
बीजिंग
में
ही
आयोजित
किया
गया
था।
उस
समय
मेसी
की
उम्र
महज
21
साल
थी।
पिछले
साल
ही
मेसी
की
कप्तानी
में
अर्जेंटीना
की
टीम
ने
कमाल
कर
दिया
था।

अर्जेंटीना
ने
फ्रांस
को
फुटबॉल
वर्ल्ड
कप
में
पराजित
करते
हुए
ख़िताब
हासिल
कर
लिया
था।
फ्रांस
की
टीम
डिफेंडिंग
चैम्पियन
के
तौर
पर
खेल
रही
थी।
मेसी
ने
आगे
से
लीड
करते
हुए
अपनी
टीम
को
चैम्पियन
बनाने
में
अहम
योगदान
दिया।
उन्होंने
हाल
ही
में
फ्रांस
के
क्लब
पीएसजी
को
छोड़
दिया
है।

English summary

Lionel Messi detained by Chinese police at the airport watch the video




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!