मध्यप्रदेश
Fire in Mogaria ginning of Anjad | अंजड़ की मोगरिया जिनिंग में लगी आग: नगर परिषद की फायर ब्रिगेड खराब, टैंकरों से काबू का प्रयास जारी – Barwani News

बड़वानी जिले के अंजड़ में रविवार दोपहर को मोगरिया जिनिंग में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग को काबू में करने के लिए नगर परिषद के पानी के टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
.
अंजड़ नगर परिषद का फायर ब्रिगेड लंबे समय से खराब था। इसे इंदौर से मरम्मत करवाकर लाया गया। लेकिन बैटरी में खराबी के कारण यह अभी भी चालू नहीं हो पा रहा है। फायर ब्रिगेड नगर परिषद परिसर में ही खड़ा है।
आग पर काबू पाने के लिए बड़वानी और राजपुर नगर पालिका से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है। इस घटना से बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
लोग आज बुझाने में जुटे हैं।

आग की वजह से धुआं उठ रहा है।


Source link