Kolar-Kaliyasot Dam may remain open today | आज खुले रह सकते हैं कोलार-कलियासोत डैम: भदभदा डैम के सभी गेट बंद; कैचमेंट एरिया में बारिश होते ही फिर खुलेंगे – Bhopal News

कलियासोत डैम से पानी छोड़ने जाने के बाद समरधा टोला में बहता पानी।
भोपाल के पास कोलार और कलियासोत डैम के गेट रविवार को भी खुल रह सकते हैं। ऐसे में वीकेंड पर प्रकृति के नजारे और डैम से छलकने पानी का नजारा लोग उठा सकेंगे। हालांकि, भदभदा डैम के सभी गेट शनिवार को ही बंद कर दिए गए।
.
बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश नहीं होने से गेट बंद करने पड़े। मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल में तेज बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है।
भोपाल में अब तक 30 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 80 प्रतिशत तक है। इस वजह से भोपाल के सभी जलस्रोतों में पानी आ गया है। बड़ा तालाब अपने फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट तक पहुंच गया। इसके बाद भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोल दिए गए।
भोपाल के भदभदा डैम के शनिवार को एक के बाद एक गेट बंद किए गए।
कलियासोत डैम के 7 गेट खुले रहे
शुक्रवार को कलियासोत डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए थे। शनिवार को 5 गेट बंद कर दिए गए और 7 गेट से पानी छोड़ा गया। रविवार को 2 से 3 गेट खुले रखे जा सकते हैं। ताकि, डैम में पानी का लेवल बना रहे। डैम प्रभारी नितिन कुहीकर ने बताया कि डैम में पानी का लेवल 502.22 मीटर रख रहे हैं। इसलिए इतना पानी मेंटेन करके बाकी पानी को गेट के माध्यम से छोड़ रहे हैं। केरवा डैम अभी करीब 30 प्रतिशत खाली है।
कोलार डैम के 8 में से 4 गेट खुले
भोपाल के पास कोलार डैम के भी 8 में से 4 गेट खुले हुए हैं। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने से यह रविवार को भी खुले रह सकते हैं।

अगस्त के 3 दिन में 4 इंच से ज्यादा हुई
अगस्त के महीने में भोपाल में एवरेज 14 दिन बारिश होने का ट्रेंड है। इस महीने 13 इंच पानी बरसता है। इस बार शुरुआत के 3 दिन में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। इससे शनिवार तक आंकड़ा 30 इंच के पार हो गया।

इस बार 106% बारिश का अनुमान
भोपाल में इस साल सामान्य से 106% बारिश होने का अनुमान है। पिछली बार 18% कम यानी, 82% (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अबकी बार भले ही मानसून 3 दिन की देरी से पहुंचा, लेकिन अच्छा बरस रहा है।
Source link