देश/विदेश

सुहागरात के समय दूल्‍हे ने की ऐसी हरकत, दुल्‍हन के छूट गए पसीने, भागी-भागी पहुंची मायके, बोली- ये तो… – suhagraat ki kahani first wedding night gay groom bride parent in shock police case

नई दिल्‍ली. हर इंसान शादी के सपने संजोता है. विवाह को लेकर खास प्‍लानिंग होती है और भविष्‍य को लेकर अपने-अपने ख्‍वाब होते हैं. सुहागरात को लेकर हर नवविवाहित जोड़ा उत्‍सुक के साथ रोमांचित रहता है, लेकिन शादी की पहली रात में ही यदि पार्टनर की काली सच्‍चाई से समाना हो जाए तो इससे ज्‍यादा दर्दनाक और पीड़ादायक कुछ और नहीं हो सकता है. हाल में ही ऐसा एक मामला सामने आया था. सुहाग की सेज पर बैठी दुल्‍हन को दूल्‍हे के बारे में ऐसी बात का पता चला कि उसकी दुनिया ही लुट गई. वह तत्‍काल अपने मायके पहुंची और माता-पिता को इसके बारे में बताया. इसके बाद तो कोहराम ही मच गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शादी के सात वचन लेने के बाद ससुराल पहुंचते ही दुल्हन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. परिवार की रजामंदी के बाद धूमधाम के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद सुहागरात वाली रात कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हन के होश उड़ गए. पहले तो दुल्हन को यकीन ही नहीं हुआ कि जिस शख्स के साथ उसने जिंदगी भर साथ निभाने की कसम खाई है, वह समलैंगिक है. दुल्हन ने दूल्हे के समलैंगिक होने की बात अपने परिवार वालों को बताई. इसके बाद तो कोहराम मच गया. अब दुल्हन ने इस बात की शिकायत राज्य महिला आयोग से की है.

रात में करता था मेकअप
हैरान कर देने वाला मामला हरिद्वार जिले में सामने आया है. शादी के बाद नवविवाहिता दुल्हन ने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नवविहिता का आरोप है कि उनका पति समलैंगिक यानी गे है. उनका पति रात में उठकर लड़कियों जैसा मेकअप करता रहता था. पीड़ित महिला का आरोप है कि उनके ससुराल वालों ने उन्‍हें और उनके परिवार को धोखा देकर शादी करवा दी. दुल्‍हन ने बताया कि इसी साल उनकी शादी हरियाणा के यमुनानगर निवासी युवक से हुई थी. पति के गे निकलने के बाद अब नवविहिता की तो मानो पूरी दुनिया ही उजड़ गई.

शादी के बाद पहली बार घर आए दूल्‍हा-दुल्‍हन, लाल जोड़े में Kissing वीडियो किया शेयर, यूजर बोला- भाई इतना मत दिखाओ

शादी में लाखों खर्च, लग्‍जरी कार भी दी
दुल्‍हन और उनके परिजनों ने बताया कि शादी में लाखों रुपये खर्च किया गया था. लड़के को लग्‍जरी कार भी दी गई थी. लड़की के परिजनों का कहना है कि शादी में 70 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए गए थे. शादी में दूल्हे को एक लग्जरी कार भी दी गई थी. इसके अलावा सोने के जेवर भी दिए गए थे. परिजनों ने बताया कि शादी में ससुराल वालों की सभी मांगें भी पूरी की गई थीं. बताया गया है कि शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन से कभी नहीं मिले थे. परिवारों की सहमति के बाद ही शादी तय हुई थी. शादी से पहले जब भी लड़की होने वाले पति को मिलने के लिए बुलाती या उससे बात करना चाहती तो वह दूरी बना लेता था. लड़का रात को जल्दी सो जाने का बहाना बनाकर लड़की से बात करने से बचता था. दुल्‍हन का आरोप है कि लड़का वॉयस कॉल पर बात करने की बजाय सिर्फ मैसेज पर ही चैट करता था.

Tags: OMG News, Trending news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!