Mp Election:यूथ चला बूथ, वोटिंग हैंड, चुनाव आयोग का बनाया लोगो; बच्चों, अधिकारियों व ग्रामीणों ने किया जागरूक – Mp Election: Youth Chala Booth, Voting Hand, Children Made Logo Of Election Commission By Human Chain

शिवपुरी में मतदान के लिए चलाया गया अभियान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में मतदान की तारीख 17 नवंबर जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। शिवपुरी जिले में स्वीप गतिविधियां जोर पकड़ती जा रही है। इसी सिलसिले में शिवपुरी जिले के गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल शिवपुरी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ऐतिहासिक और वृहद मानव श्रंखला बनाई गई। इस मानव श्रंखला में 600 स्कूली बच्चे, 250 अधिकारी कर्मचारी और 100 ग्रामीण मतदाताओं ने मिलकर योगदान दिया। यूथ चला बूथ, वोटिंग हैंड और चुनाव आयोग का लोगो बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। सभी मतदाता जागरूकता नारे लिखी तख्तियां लहराकर ये संदेश दे रहे थे कि शिवपुरी इस बार शत प्रतिशत मतदान करेगा।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत अतिथियों का बैंड बाजे बजाकर सीईओ जनपद शिवपुरी और गुरुनानक स्कूल प्रबंधन ने किया। स्कूली बच्चों ने मतदाता गीतों पर नृत्य कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इसके बाद एडीएम शिवपुरी विवेक रघुवंशी ने मतदाओं को मतदान देने के लिए प्रेरित किया और सभी को मतदान की शपथ भी दिलवाई।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद शिवपुरी के सब इंजीनियर रविंद्र जैन, अरुण अहिरवार, नीरज खरे, मुकेश धाकड़, राकेश श्रीवास्तव के साथ ही इटमा सचिव शिवराम पाल, शिवदयाल कुशवाह सचिव रातौर, आशाराम जाटव सचिव टोंगरा, दामोदर गुप्ता सचिव पिपरसमा, जितेंद्र रावत रोजगार सहायक सुहारा, राजू धाकड़ रोजगार सहायक बांसखेड़ी, सचिव तानपुर और आर्ट एंड फाइन टीचर गुरुनानक स्कूल का योगदान रहा।
कार्यक्रम में एडीएम विवेक रघुवंशी, सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी, एडिशनल सीईओ ब्रह्मेंद्र गुप्ता, डीपीसी विवेक श्रीवास्तव, सीईओ जनपद शिवपुरी गिर्राज शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका शर्मा, सहायक संचालक ओबीसी निकिता तामरे, रोजगार अधिकारी, पीओ डूडा गौड़, बीईओ निगम, बीआरसी ओझा, गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल के चैयरमेन महेंद्र सिंह अरोरा, सेक्रेटरी एसके अरोरा, डायरेक्टर महिपाल अरोरा, श्रीमती नीलम अरोरा, प्रिंसिपल कीर्ति चावला के साथ ही शिवपुरी जनपद स्टाफ और स्कूल स्टाफ, पत्रकारगण तथा ग्रामीण मतदाता मौजूद रहे।
Source link