Devotees gathered at Nagdwari fair amidst drizzling rain | रिमझिम बारिश के बीच नागद्वारी मेले उमड़े श्रद्धालु: प्रकृति के सौन्दर्य को निहारते हुए नागद्वार गुफा पहुंच रहे श्रद्धालु – narmadapuram (hoshangabad) News

महादेव की पवित्र नगरी एवं हिल स्टेशन पचमढ़ी के नागद्वारी मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। तीन दिन में मेले में 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके है। बारिश भी पचमढ़ी में चार दिनों से जारी है। रिमझिम बारिश के बीच प्रकृति के सौंदर्य
.
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएस रावत ने बताया मेले में साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जगह–जगह ब्लिचिंग पाउडर, चूना पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। जलगली, काजरी, चिंतामन तथा नागद्वारी स्थल पर भी जिले की विभिन्न नगरपालिकाओं से प्राप्त सफाई कर्मी से साफ सफाई कराई जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी (राज0) संतोष कुमार तिवारी ने बताया मेले की हर व्यवस्था पर नजर बनाएं रखे हुए है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा पर ध्यान रख रहे है।


Source link