मध्यप्रदेश

Registration for participating in the Olympiad will be done till August 20 | ओलम्पियाड में हिस्सा लेने 20 अगस्त तक होंगे पंजीयन: सागर जिले के कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थी ऑनलाइन करा सकते हैं पंजीयन – Sagar News


प्रदेश के शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ओलम्पियाड में हिस्सा लेने के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक विद्यार्थी ओलम्पियाड ऑनलाइन पोर्टल (rskmp) के माध्यम से 20 अगस्त तक अपना पंजीयन करा स

.

सत्र 2024-25 में अध्यनरत कक्षा 2 से 8 के विद्यार्थियों को प्रदेश, देश और विश्व के सांस्कृतिक, भौगोलिक, ऐतिहासिक परिदृश्य, समसामायिक सामान्य ज्ञान व हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषयों से जोड़ने के उद्देश्य से ओलम्पियाड का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता में नेतृत्व क्षमता का विकास, प्रतिस्पर्धा की भावना विकास, अभिव्यक्ति का विकास, विषयों के प्रति जागृत करना होता है। सभी विद्यार्थियों के लिए ओलम्पियाड के प्रथम चरण जन शिक्षा केंद्र स्तर पर सितंबर माह में और द्वितीय चरण में जिला स्तर का आयोजन नवंबर माह में किया जाएगा। प्राथमिक स्तर के ओलम्पियाड और वर्ड पावर चेम्पियनशीप में प्रत्येक शासकीय प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 2 से 5 तक के प्रत्येक कक्षा से 3-3 विद्यार्थी शामिल होंगे।

माध्यमिक स्तर पर जन शिक्षा केंद्र स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के लिए एक प्रश्न पत्र होगा। माध्यमिक स्तर की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2 दिवसीय होगी। निर्देशों में कहा गया है कि जन शिक्षा केंद्र और जिला स्तरीय प्रतियोगिता निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित कराई जाएगी। जिला स्तर की प्रतियोगिता के बाद चयनित विद्यार्थियों के बीच राज्य स्तर की प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी जन शिक्षा केंद्र और जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!