अजब गजब

‘कड़क चाय’ की कहानी! जीजा और साली की जोड़ी ने जमशेदपुर में बनाया अपना ब्रांड, इनकम जान उड़ेंगे होश

जमशेदपुर. जमशेदपुर में जीजा-साली की जोड़ी की खूब चर्चा हो रही है. जीजा विशाल और साली अंजना ने चाय की दुनिया में एक नया नाम कमाया है. कोरोना महामारी के दौरान जब विशाल एक बैंक में काम कर रहे थे और अंजना ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में थीं, तब उन्होंने चाय की दुकान खोलने का विचार किया. दोनों अक्सर चाय के ब्रेक के दौरान विचार करते कि क्यों न वे भी अपनी चाय की दुकान खोलें. फिर दोनों ने नौकरी छोड़ यह स्टार्टअप शुरू किया. महज एक साल में उनकी चाय की टपरी पर लोगों की भीड़ बढ़ रही थी.

मिलती है इनती वैरायटी की चाय
साल 2023 में इस जोड़ी ने अपनी सोच को साकार कर दिखाया. कदमा के फार्म एरिया में अपनी चाय की दुकान खोल दी. सुबह 6:30 बजे से रात 10:00 बजे तक खुली रहने वाली इस दुकान में विभिन्न प्रकार की चाय पिलाई जाती है. अंजना ने बताया कि यहां पर कई वैरायटी की चाय मिलती है. इसमें मसाला चाय, लेमन टी, मिंट टी और हनी टी. यहां पर मसाला चाय 10 रुपए से लेकर 25 रुपए तक की मिलती है. जबकि लेमन, मिंट, हनी, चाय 20 रुपए प्रति कप की दर पर उपलब्ध है.

स्वाद ऐसा की चुस्की लेने दूर से आते हैं लोग
विशाल और अंजना के इस दुकान की विशेष बात यह है कि यहां की चाय की विविधता और स्वाद ने लोगों को आकर्षित किया है. न सिर्फ स्थानीय निवासी, बल्कि दूर-दराज के लोग भी यहां चाय पीने के लिए आते हैं. दुकान का गर्म और स्वागत करने वाला माहौल ग्राहकों को यहां बार-बार आने के लिए प्रेरित करता है.

रोजाना इतने कप की है बिक्री
विशाल ने बताया कि यहां रोजाना करीब 1000-1200 कप चाय की बिक्री होती है. रोजाना 3000 से 3500 रुपए का इनकम होता है. यानी महीने का 1.05 लाख का इनकम. इस सफल उद्यम की कहानी न सिर्फ एक प्रेरणा है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सही सोच और मेहनत से किसी भी चुनौती को अवसर में बदला जा सकता है. विशाल और अंजना की चाय की दुकान इस बात का प्रमाण है कि नए विचार और दृढ़ संकल्प से जीवन में सफलताएं प्राप्त की जा सकती हैं.

Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!