देश/विदेश

तलाक के बाद निशानेबाज बने तुर्की के यूसुफ, सिल्वर जीतते ही पत्नी से कहा- ‘मेरा कुत्ता लौटा दो…’ जानें इस कहानी की पूरी सच्चाई

तुर्की के निशानेबाज यूसुफ डिकेच इन दिनों लगातार ही सुर्खियों में बने हुए हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में उन्होंने जिन अंदाज में निशाना लगाया और सिल्वर मेडल जीता उससे वह दुनिया भर में सुर्खियों में छा गए.

वह अपनी पिस्टल से निशाना लगाए आए तो उनका बायां हाथ बेपरवाही से उनकी पैंट की जेब में था. उनका बेहद आम सा चश्मा पहन रखा था और कोई इयर प्लग जैसे भारी सेफ्टी गियर भी नहीं लगाए थे. हालांकि इस कैजुअल अंदाज में भी उन्होंने शानदार निशाने लगाए और सिल्वर मेडल जीता लिया. इसी मैच में भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज यानी कांस्य पदक जीता था.

ओलंपिक में निशाना साधते यूसुफ की यह तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई. इनकी तस्वीर शेयर कर रहे तमाम लोगों ने पास तमाम तरह की कहानियां थी. जितना मुंह उतनी बात वाली कहावत तो यहां बिल्कुल सटीक बैठती है. कई लोग इन्हें इंटरनेशनल क्रश तक बताने लगे तो कुछ यूजर्स ने दावा किया कि पत्नी से तलाक के बाद ही उन्होंने बंदूक उठाई थी और आज इतने बड़े निशानेबाज बन गए.

एक फेसबुक पेज में यूसुफ डिचेक की ‘कहानी’ शेयर करते हुए बताया कि वह इस्तांबुल में पहले मामूली से मैकेनिक थे. पत्नी के साथ अक्सर उनका झगड़ा होता रहता था, जिसके बाद उन दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद ही उन्होंने निशानेबाजी शुरू की और अब ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीत लिया.

इसके साथ ही इसमें बताया गया कि सिल्वर मेडल जीतने के बाद यूसुफ ओलंपिक पोडियम पर भावुक दिखे और अपनी पूर्व पत्नी को संबोधित करते हुए कहा, ‘शैरन, अगर तुम यह देख रही हो तो मुझे मेरा कुत्ता वापस चाहिए.’

फेसबुक पर वायरल स्टोरी
यह पूरी कहानी सुनने में बड़ी दिलचस्प लगती है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो गई. इसे 8.15 लाख लोगों ने लाइक, 1.80 लाख लोगों ने शेयर और 53 हजार लोगों ने इस पर कमेंट किया है. हालांकि यह झूठ के पुलिंदा के सिवा कुछ नहीं है.

पीपल की एक रिपोर्ट के अनुसार, डिकेच ने 2001 में जेंडरमेरी जनरल कमांड में नॉन-कमीशन अधिकारी के रूप में नौकरी करने के बाद कंपिटेटिव लेवल पर शूटिंग शुरू की थी. वह चार बार के ओलंपियन हैं, जिन्होंने 2008, 2012, 2016 और 2020 के ओलंपिक्स में हिस्सा लिया है.

डिकेच ने तुर्की के प्रसारक टीजीआरटी हैबर के साथ एक इंटरव्यू में अपनी खास शूटिंग टेक्निक के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने अपनी शूटिंग पद्धति को ‘दुनिया की दुर्लभ शूटिंग तकनीकों’ में से एक बताया. उनका दावा है कि दोनों आंखें खोलकर शूटिंग करने के उनके अभ्यास से रेफरी भी हैरान रह जाते हैं.

Tags: 2024 paris olympics, Olympics 2024, Paris olympics, Paris olympics 2024, World news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!