A kutcha house collapsed in Rampura village of Narsinghpur | नरसिंहपुर के रमपुरा गांव में गिरा कच्चा मकान: एक ही परिवार के आठ लोग मलबे में दबे, 2 की मौत, 5 घायल, 1 बच्चा सुरक्षित – Narsinghpur News

नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के रमपुरा गांव में गुरुवार-शुक्रवार रात तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान गिर गया। जिसमें एक ही परिवार के आठ लोग मलबे में दब गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए साईखेड़ा अस्पताल
.
घटना में एक तीन साल की मासूम बच्ची और 18 वर्ष का युवक की मौत हो गई है, बाकी परिवार के पांच घायल गाडरवारा शासकीय अस्पताल में इलाजरत है। रमपुरा गांव के निवासी पवन नामदेव के परिवार में सात सदस्य इस हादसे में प्रभावित हुए हैं, जिनमें दो की मौत हो गई है। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण मकान के कमजोर होने से यह हादसा हुआ।
गाडरवारा सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी राकेश बोहरे ने बताया कि 5 घायलों को अस्पताल लाया गया है, जिनमें दो महिलाएं, एक पुरुष और उनके तीन बच्चे हैं। जिनमे एक बच्चा ठीक है और बाकी पांच घायल हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। घटना में दो लोगों की मौत हो गई हैं, जिनमें एक तीन साल की बच्ची है और एक 18 साल का युवक है।
Source link