Mp Election 2023:संस्कारधानी के युवाओं के बीच अमर उजाला का चुनावी रथ, ‘सत्ता के संग्राम’ में गूंजे ये मुद्दे – Mp Election 2023: Satta Ka Sangram At Jabalpur Yuvao Se Charcha Coverage Update In Hindi

सत्ता का संग्राम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। कांग्रेस ने प्रदेश की 230 तो भाजपा ने 228 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आगामी 17 नवबंर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। चुनाव से पहले अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ प्रदेशभर के मतदाताओं का मन टटोलने निकला है। आज हमारा कारवां जबलपुर पहुंचा है, जहां सुबह के वक्त आम मतदाताओं से अमर उजाला ने चर्चा की और अब अमर उजाला युवाओं के बीच उनके मुद्दे जानने के लिए पहुंचा है।
अमर उजाला से चर्चा में रविंद्र गौतम ने कहा कि रोजगार शहर का सबसे बड़ा मुद्दा है, क्योंकि युवा यहां शिक्षा तो पा ले रहा है, लेकिन रोजगार के अवसर ना होने की वजह से उसे मेट्रो सिटी का रूख करना पड़ रहा है। वहीं, प्रीति वाजपेयी कहती हैं कि महिला सुरक्षा का मुद्दा बेहद खास है क्योंकि महिलाएं कहीं न कहीं सुरक्षित नहीं हैं।
राहुल बघेल कहते हैं कि शहर में शिक्षा के अच्छे संस्थान हैं, लेकिन यहां रोजगार के अवसर नहीं हैं, जिसके चलते युवाओं को प्लायन करना पड़ता है। वहीं, एक अन्य युवा मतदाता ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होना चाहिए।
Source link