मध्यप्रदेश
7 feet long python caught in the sea | सागर में 7 फीट लंबा अजगर पकड़ाया: हाईस्कूल के पास घास में छिपा बैठा था, रेस्क्यू कर पकड़ा – Sagar News

सागर में स्कूल के पास से अजगर पकड़ाया।
सागर के ग्राम पथरिया हाट स्थित शासकीय हाईस्कूल के पास खेत में घास के बीच अजगर देख हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने तत्काल स्नेक कैचर अकील बाबा को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू देख मौके पर ग
.
स्नेक कैचर अकील ने बताया कि पथरिया हाट गांव में हाई स्कूल है। स्कूल के पास बने खेत में घास में अजगर था। रेस्क्यू कर उसे पकड़ा गया। अजगर करीब 7 फीट लंबा है। स्कूल के पास अजगर होने के कारण यदि समय से नहीं पकड़ा जाता तो कोई अप्रिय घटना भी घटित हो सकती थी। हालांकि अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया है। उसे वन विभाग की टीम के साथ जंगल में छोड़ा जाएगा।
सागर में रेस्क्यू कर 7 फीट लंबा अजगर पकड़ा।
Source link