मध्यप्रदेश
A girl jumped from the bridge into the Narmada river | नर्मदा नदी में पुल से युवती ने लगाई छलांग: बुधनी की टेक्सटाइल कंपनी की कर्मचारी, कूदने की एक सप्ताह में दूसरी घटना – narmadapuram (hoshangabad) News

बुधनी की सलकनपुर रोड स्थित टेक्सटाइल कंपनी में काम करने वाली एक युवती ने नर्मदा नदी में पुल से छलांग लगा दी। घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है। किसी राहगीर ने युवती के कूदने की सूचना बुधनी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुल पर पुलिस को
.
छलांग लगाने की एक सप्ताह में दूसरी घटना है
पहले सप्ताह पहले जिस युवती ने दिन में छलांग लगाई थी। उसे गोताखोर ने बचा लिया था। उस दिन नर्मदा में पानी का बहाव भी कम था। शुक्रवार को बरगी डैम, बारना डैम और तवा डैम से पानी छोड़ने से नर्मदा नदी उफान पर है। तेज बहाव है। जिससे युवती को तलाशना चुनौती है।
Source link