मध्यप्रदेश
Theft worth lakhs from the house of retired district CO | रीवा में रिटायर्ड जनपद CEO के घर लाखों की चोरी: चोरों ने ताला तोड़कर नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात किए पार; पुलिस मामले की जांच में जुटी

रीवा5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सूने घर में चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम
रीवा में लगातार चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बार सूने घर में चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया और जहां से चोर लाखों का सामान चुराकर रफूचक्कर हो गए। जिसमें नकदी समेत सोने के आभूषण भी शामिल हैं। पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब एक कार्यक्रम में शामिल होने गांव गए घर के मालिक लालता प्रसाद पांडेय रात पौने 8 बजे लौट कर घर आए। रिटायर्ड जनपद CEO ने जब रात को लौटकर देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और तिजोरी से नकदी और गहनें भी ग़ायब थे।

चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान
उधर पीड़ित लालता प्रसाद पांडेय का कहना है कि चोरों ने मेरे
Source link