मध्यप्रदेश

Government’s instructions to the collectors of the Revenue Department | राजस्व विभाग के कलेक्टरों को निर्देश: कार्बन मोनो आक्साइड कर देती है बेहोश, लोगों को कुए में उतरने से रोकें – Bhopal News


कटनी जिले के जुहली गांव में कुए की जांच करते अधिकारी (फाइल फोटो)

कटनी और छतरपुर जिलों में एक हफ्ते में कुए में उतरे लोगों की जहरीली गैस से मौत होने पर राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। सभी जिलों के कलेक्टरों से कहा गया है कि वे अपने जिले में लोगों को कुए में उतरने से रोकें ताकि जहरीली गैस का शिकार होने से बच सके

.

इसको लेकर प्रमुख सचिव राजस्व निकुंज श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि कलेक्टरर शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोगों से अनुरोध करें कि वे कुएं में न उतरें। कुए में नीचे कार्बन मोनो आक्साइड गैस निकलती है जिसके कारण नीचे जाने वाले लोग बेहोश हो जाते हैं और उनकी मृत्यु भी हो जाती है। यह स्थिति जानलेवा है, इसलिए इससे बचाव की जरूरत है। इस निर्देश में यह भी कहा गया है कि 25 जुलाई को कटनी और 2 अगस्त को छतरपुर जिले में हुई घटनाओं में लोगों की जान गई है, जो अत्यंत कष्टकारी है। इसलिए इससे बचाव करना जरूरी है।

ये दो घटनाएं हुईं एक हफ्ते में

छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के कुर्राहा गांव में दो अगस्त को एक कुएं में दम घुटने से चार लोगों की जान चली गई। कुर्राहा गांव के गुरार मोहल्ले स्थित एक घर में बने कुएं में सफाई करने घर का मालिक उसमें उतरे थे, लेकिन वहीं बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें बचाने के लिए एक और शख्स कुएं में उतरा और वह भी बेहोश हो गया। इस तरह चार लोगों की मौत हो गई।

इसके पहले 25 जुलाई को कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहली गांव में रामकुमार दुबे के खेत में बने पुराने कुआं में जहरीली गैस का रिसाव हो गया था। दुबे परिवार द्वारा कुएं में बोरिंग कराई गई थी, जिसमें कमर्शियल पंप लगाने परिवार के 2 लोग उतरे थे। उनको हो रही दिक्कतों को देखते हुए 2 पड़ोसी भी आ गए और कुएं में उतर पड़े और चारों की मौत हो गई।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!