श्रीनगर दौरा, पार्टी नेताओं से मुलाकात… चुनाव आयोग ने दिए जम्मू-कश्मीर में जल्द इलेक्शन के संकेत

जम्मू-कश्मीर में 2019 के बाद से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं.केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राज्य में पहली बार चुनाव होने हैं.चुनाव की तैयारियों को लेकर इलेक्शन कमिशन की टीम कश्मीर जा रही है.
नई दिल्ली. करीब पांच साल लंबे इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव की सुगबुगाहट नजर आ रही है. खबर है कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में चुनाव आयोग का एक दल 8 से 10 अगस्त तक जम्मू कश्मीर का दौरा करेगा. इन तीन दिनों के दौरान चुनाव आयोग की टीम घाटी में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगी. चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू भी जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक चुनाव आयोग को 30 सितंबर से पहले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में विधानसभा के चुनाव कराने हैं. ऐसे में चुनाव आयोग का दौरा जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण है.
सबसे पहले चुनाव आयोग की टीम श्रीनगर जाएगी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी. इस बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अपने अपने सुझाव चुनाव आयोग के देंगे और चुनाव आयोग इनके सुझाव को ध्यान में रखकर जम्मू कश्मीर में चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप देगा. श्रीनगर में मुख्य चुनाव अधिकारी, और एसपीएनओ तथा केंद्रीय बल कोऑर्डिनेटर के साथ पहले समीक्षा की जाएगी. चुनाव आयोग सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी के अलावा मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ तैयारियों की समीक्षा भी करेगा.
10 अगस्त को श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस…
10 अगस्त को चुनाव आयोग प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक के लिए जम्मू का दौरा करेगा. 10 अगस्त को चुनाव आयोग जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगा. गौर करने वाली बात है कि हाल के वक्त में जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी घटनाओं की बढ़ोतरी के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए एक बार फिर चुनौतियां बढ़ गई है. हालांकि चुनाव आयोग के दौरे से उम्मीद जगी है कि पिछले कई वर्षों से विधानसभा चुनाव की तलाश में जम्मू कश्मीर को अब राज्य में नहीं सरकार चुनने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 22:17 IST
Source link