इंजीनियर के पास 85 प्लॉट, गोल्ड बिस्किट, लाखों का कैश…अब खंगाले जा रहे बैंक खाते, विजिलेंस वाले भी हिल गए – millionaire odisha engineer vigilance detects 85 plots gold biscuit 1100000 rupees cash many more

भुवनेश्वर. देश के सरकारी अफसर हर दिन भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान बनाते रहते हैं. नोएडा अथॉरिटी के अरबपति चीफ इंजीनियर यादव सिंह को कौन भूल सकता है. उसके पास इतनी प्रॉपर्टी निकली की उसका रिकॉर्ड बनाने वाले भी भौंचक्के रह गए थे. अब ओडिशा में भी ऐसे ही एक हाई रैंक वाले करोड़पति इंजीनियर का पता चला है. विजिलेंस डिपार्टमेंट की जांच में इंजीनियर के पास एक या दो नहीं, बल्कि 85 प्लॉट होने का पता चला है. आरोपी इंजीनियर का काला साम्राज्य ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ पाया गया. विजिलेंस टीम फिलहाल आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे उच्च पदस्थ इंजीनियर के बैंक खाते और अन्य फाइनेंशियल रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी है.
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 20:56 IST
Source link