मध्यप्रदेश

Mp News:छतरपुर में बाइक सवार युवकों के लिए काल बनी तेज रफ्तार कार, दो की मौत, एक गंभीर – Mp News: High Speed Car Became Death For Bike Riding Youth In Chhatarpur, Two Died, One Serious


सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अल्टो कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई। तीसरा युवक गंभीर घायल है। घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उसे ग्वालियर रैफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक बड़ा मलहरा निवासी रामकिशोर पुत्र महेश यादव, उम्र 30 वर्ष, अपने साथी अरविंद करण पुत्र प्रकाश, उम्र 28 वर्ष, और गोलू पुत्र बाबूलाल सेन, उम्र 27 वर्ष, के साथ पेट्रोल पंप से घर जा रहा था। बस स्टैंड की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने रामकिशोर की बाइक को टक्कर मार दी। कारचालक रामेश्वर सोनी शराब के नशे में धुत था। 

घायलों को एक घंटे तक नहीं मिला इलाज 

मृतक रामकिशोर के परिजन भूपेंद्र यादव ने बताया कि घटना में तीनों लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे। उन्हें तत्काल बड़ा मलहरा अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल की लचर व्यवस्थाओं के चलते करीब एक घंटे तक घायलों को उपचार नहीं मिल सका। इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में रामकिशोर और अरविंद करण ने दम तोड़ दिया। गोलू सेन का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!