मध्यप्रदेश

Vande Bharat Express:इंदौर से जयपुर और जबलपुर के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, छह घंटे में पहुंचेंगे – Vande Bharat Express Indore Jaupur Jabalpur Bhopal


vande bharat express
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

देश की सबसे तेज गति से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) के सफर की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब मध्यप्रदेश में भी इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। इंदौर से जयपुर और जबलपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन चलने का प्रस्ताव भेजा गया है। अगले महीने तक देश की सबसे तेज गति से चलने वाली यह ट्रेन इन शहरों के बीच ट्रैक पर दौड़ती नजर आ सकती है। रतलाम मंडल द्वारा भेजे गए इस प्रस्ताव में बताया गया है कि मंडल की तैयारियां पूरी हैं, जैसे ही अनुमति मिलेगी योजना को मूर्त रूप दे दिया जाएगा। 

इंदौर रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि रतलाम मंडल के द्वारा यह प्रस्ताव भेज दिया गया है। इससे कई शहरों के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हमने हमारी तरफ से तैयारियों की पूरी जानकारी देते हुए प्रस्ताव भेजा है अब केंद्र से कब स्वीकृति मिलती है आगे की पूरी प्रक्रिया उसी पर निर्भर करेगी। हमने इंदौर से दोनों शहरों के लिए प्रस्ताव भेजा है क्योंकि तीनों ही शहरों के बीच आवाजाही बहुत है। इससे बहुत कम समय में लोग यात्रा कर पाएंगे और परिवहन बेहतर होगा। मीना ने बताया कि ट्रेन के मेंटनेंस के लिए भी इंदौर रतलाम मंडल ने ही जिम्मेदारी ली है। 

जबलपुर में भी तैयारियां तेज

ट्रेन चलने की खबरों के बीच जबलपुर रेल मंडल ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन के कोच पहले जबलपुर ही पहुंचेंगे। ट्रेन के रखरखाव और मेंटेनेंस के लिए जबलपुर स्टेशन के कोचिंग यार्ड में भी काम शुरू हो गया है।

भोपाल होते हुए चलेगी जबलपुर वाली ट्रेन

जबलपुर से सुबह पांच बजे चलकर इटारसी, भोपाल, उज्जैन होते हुए एक बजे तक इंदौर पहुंचेगी

वापसी में ट्रेन दोपहर तीन बजे इंदौर से रवाना होकर इसी रास्ते से रात दस बजे तक जबलपुर वापस पहुंचेगी

खास बातें

160 प्रति घंटा स्पीड है ट्रेन की

130 प्रति घंटा की स्पीड से मप्र के रूट पर चलेगी

600 किमी है इंदौर से जयपुर की दूरी

इंदौर से जयपुर छह घंटे में पहुंचाएगी (इसमें स्टेशनों पर रुकने का समय भी रहेगा)

550 किमी है इंदौर से जबलपुर की दूरी 

इंदौर से जबलपुर पांच घंटे में पहुंचाएगी (इसमें स्टेशनों पर रुकने का समय भी रहेगा)


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!