A patient admitted in the district hospital committed suicide by hanging himself. The patient was admitted in the trauma centre ward and was undergoing treatment from a psychiatrist. | जिला अस्पताल में भर्ती मरीज ने फांसी लगाकर सुसाइड किया: मानसिक हालत ठीक नहीं थी, तीन दिनों से भर्ती था – Neemuch News

नीमच के जिला चिकित्सालय से गुरुवार देर रात एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मनोरोगी ने वार्ड में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलने ही अस्पताल मे सनसनी फैल गई।
.
जानकारी के अनुसार, फांसी लगाने वाले व्यक्ति का नाम दशरथ पिता भेरूलाल मेघवाल (30) है। वह चल्दू गांव का रहने वाला था। दशरथ की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। उसे 29 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसका मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर इलाज कर रहे थे। उसे अस्पताल के अलग वार्ड में भर्ती किया गया था।
परिजन खाना देने आए तब पता चला
घटना गुरुवार शाम 6 से 7 बजे की बताई जा रही है। हालांकि आत्महत्या का पता तब चला जब परिजनों ने रात को फोन किया और दशरथ ने फोन नहीं उठाया। रात को रोजाना की तरह जब परिजन गांव से खाना लेकर अस्पताल पहुंचे तो वार्ड का दरवाजा अंदर से बंद था। अनहोनी की आशंका होने पर अस्पताल स्टाफ और पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा खुलने पर दशरथ को पंखे से पर फांसी के फंदे पर झूलता पाया।
वहीं शुक्रवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।



Source link