A boy who went to bathe with his friends drowned in the river | दोस्तों के साथ नहाने गया बालक नदी में डूबा: तलाश में जुटी एसडीईआरएफ की टीम, प्रशासन के अधिकारी मौके पर – Umaria News

उमरिया के इंदवार थाना के चितरांव गांव के चार दोस्त सोन नदी में नहाने गये थे कि एक दोस्त नहाने के दौरान में नदी में डूब गया और लापता हो गया। जानकारी के बाद पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर पहुंचकर बालक की तलाश में जुट गई। एस डी ई आर एफ की टीम मौके पर पह
.
शुक्रवार की सुबह जबलपुर और उमरिया की टीम मौके पर पहुंची
गुरुवार को बालक की तलाश में जुटी उमरिया की टीम को सफलता नहीं मिलने पर देर रात जबलपुर से बालक की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम गांव पहुंची है। शुक्रवार को सुबह से ही उमरिया जबलपुर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर तलाश में जुटी हुई है। थाना प्रभारी इंदवार शिवनाथ प्रजापति ने बताया कि जबलपुर से टीम आ गई है। जबलपुर,उमरिया की टीम तलाश में जुटी हुई है। बारिश होने और नदी में पानी अधिक होने के कारण बालक की तलाश में परेशानी हो रही है। टीमे लगी हुई है।


Source link