देश/विदेश

फ्लैट से आ रही थी बदबू, पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस, ठक-ठक की आवाज सुन किशोर ने खोला दरवाजा, फिर नम हो गईं आंखें – foul smell from flat neighbours enquire about stench then call police 14 year boy with mother decomposed body

ठाणे. मां का अपने बच्‍चों के प्रति प्रेम और समर्पण की मिसालें दी जाती हैं. दोनों के संबंधों को न जाने कितने शब्‍दों और किस-किस तरीके से बताया जा चुका है. लेकिन, कभी कभी ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसके बारे में कल्‍पना मात्र से ही रूह कांप जाती है. कुछ इसी तरह का मामला महाराष्‍ट्र के ठाणे जिले में सामने आया है. यहां एक किशोर मां के शव के साथ 4 दिनों से फ्लैट में बंद था. हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शव को सड़ी-गली अवस्‍था में बरामद किया गया. पुलिस के साथ ही आसपास के लोग भी इस घटना के बारे में जानकार चौंक गए. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है कि महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई और किशोर खुद को मां के शव के साथ पिछले 4 दिनों से फ्लैट क्‍यों कैद किए हुए था.

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 14 वर्षीय लड़के ने अपनी मां के शव के साथ चार दिन बिताए. 44 वर्षीय महिला की कल्याण इलाके में एक आवासीय परिसर में उनके फ्लैट में मौत हो गई और मामला तब सामने आया जब पड़ोसियों ने परिसर में दुर्गंध की शिकायत की. बुधवार को जब चौकीदार और पड़ोसी बदबू के बारे में पूछने के लिए फ्लैट में गए तो एक लड़के ने दरवाजा खोला. पुलिस ने बताया कि उन्हें उसकी मां का क्षत-विक्षत शव फ्लैट में मिला.

लड़की उसके लिए घर और धर्म छोड़ने के लिए भी तैयार थी, प्रेमी उसे झाड़ियों में ले गया और…

किशोर के पिता का पता नहीं
पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद लड़के ने अपनी पहचान ऑल्विन डेनियल (14) और अपनी मां सिल्विया डेनियल (44) के रूप में बताई. किशोर ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की मौत किसी बीमारी से हुई और उसे किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है. दूसरी तरफ, खड़कपाड़ा पुलिस ने एक्सिडेंटल मौत की रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट में किशोर के पिता का कोई जिक्र नहीं है.

युवती का शव मिलने से मचा था बवाल
इससे पहले पिछले साल महाराष्ट्र के मुंबई में एक फ्लाइट अटेंडेंट का शव संदिग्ध हालत में पाया गया था. पुलिस ने हत्या की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. पुलिस के मुताबिक, 24 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट मुंबई के एक फ्लैट में मृत पाई गई. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था. महिला की पहचान रायपुर के राजेंद्र नगर निवासी के तौर पर की गई थी. घटना के वक्‍त वह इंडियन एयरलाइंस की एयर होस्‍टेस रूपल ओगरे की मुंबई के अंधेरी के एनजी काम्‍प्‍लेक्‍स में रहती थी.

Tags: Maharashtra News, Thane news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!