PWD office locked in Bhind | भिंड में पीडब्ल्यूडी ऑफिस पर ताला: तहसीलदार ने संपत्ति की कुर्क, नीलामी की राशि से कर्मचारियों का होगा भुगतान – Bhind News

भिंड के पीडब्ल्यूडी में पदस्थ कर्मचारियों के एरियर समेत अन्य भुगतान संबंधी मामला अब गले का फांस बन गई है। इस मामले में लेटलतीफी होने से कोर्ट की फटकार के बाद तहसीलदार मोहनलाल शर्मा ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय को सील कर दिया है। वहीं चल संपत्ति को कुर्क क
.
भिंड के पीडब्ल्यूडी में पदस्थ 12 से अधिक कर्मचारियों के पेमेंट लंबे समय से अटके हुए है। यह कर्मचारी पूर्व में कुशल व अकुशल श्रेणी के थे जोकि कलेक्ट्रेट रेट पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय में तैनात थे। वर्ष 2016 में उक्त कर्मचारियों को एक आदेश के बाद तृतीय व चतुर्थ श्रेणी ग्रेड में शामिल कर लिया गया था। इनमें अधिकांश कर्मचारी रिटायर्ड हो गए।
इन कर्मचारियों के एरियर, पेंशन जैसे प्रकरणों का भुगतान अटका है। ये कर्मचारी लंबे समय से अपनी लड़ाई लड़ते चले आ रहे थे। ये लड़ाई जब कोर्ट में पहुंची। न्यायालय ने इस मामले में गंभीरता बरती और कलेक्टर को भुगतान कराए जाने के आदेश दिए।
कार्यालय सील के दौरान।
गौरतलब है कि दो माह पहले भी जिला प्रशासन द्वारा लोकनिर्माण विभाग कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों के भुगतान को लेकर दफ्तर को सील किए जाने की कार्रवाई की गई थी।
तत्कालीन समय में विभाग के वरिष्ठ अफसर ने जल्द भुगतान कराए जाने का जिला प्रशासन को आश्वासन दिया था, लेकिन यह भुगतान न होने के कारण एक बार फिर से जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई और कार्यालय को सील कर दिया है।
इस पूरे मामले में तहसीलदार मोहनलाल शर्मा का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ऑफिस को सील कर दिया गया है यहां पदस्थ कर्मचारियों का भुगतान न्यायालय के आदेश पर कराया जाना है इसी कारण से यह कार्रवाई की गई है।

कार्यालय सील
Source link