73 वें गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

छतरपुर, 26 जनवरी को 73 वें गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर संदीप जी आर ध्वजारोहण करेंगे। छतरपुर जिला मुख्यालय के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। समारोह में गुब्बारे छोड़े जाएगे, परेड दल द्वारा मार्च पास्ट की प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर विभागीय चलित झांकियों का प्रदर्शन होगा। समारोह में कोविड गाइडलाइन का पालन करने और मास्क पहनकर उपस्थित होने की अपील की गई है।
भारत पर्व का आयोजन
ऑडिटोरियम छतरपुर में 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस की संध्या पर शाम 7 बजे से भारत पर्व का आयोजन होगा। सांस्कृतिक संध्या में लोक रुचि के गायन-वादन की प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर स्वाधीनता संग्राम एवं म.प्र. विकास पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जनप्रतिनिधियों, गणमान्य एवं आम लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुये उपस्थित होने की अपील की गई है।