मध्यप्रदेश

Chhatarpur: Attacked With Sword For Demanding Electricity Bill, Accused Of Attacking Policeman’s Family – Amar Ujala Hindi News Live


crime demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर जिला अस्पताल की चौकी में पदस्थ एक पुलिसकर्मी के परिवार द्वारा अपने पड़ोसी से मारपीट और हमला करने का मामला सामने आया है। जहां उक्त मामले की थाने में रिपोर्ट की गई है। 

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक छतरपुर थाना सिविल लाइन अंतर्गत दुर्गा कॉलोनी में परिवार पर जानलेवा हमला किया गया है। बुधवार दोपहर दुर्गा कॉलोनी निवासी सीमा यादव पति देवेंद्र यादव ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कॉलोनी में ही रहने वाले भानू सिंह ने मेरे घर से लाइट ले रखी है। लाइट बिल के रुपये लेने के लिए कर्मचारी पूरन विश्वकर्मा को भानू के घर मंगलवार रात 8 बजे भेजा था। कर्मचारी वापस आया और बताया कि रुपये नहीं दिए और भानू सिंह ने मेरे साथ मारपीट की है। इसको लेकर मैं और मेरे पति देवेंद्र यादव सहित दो से तीन लोग पहुंचे, तब भानू सिंह, छोटू उर्फ आकाश सिंह एवं उनकी बहन भारती सिंह मिली और तत्काल गाली गलौच करने लगीं। गाली-गलौच करते हुए तलवार और बका से हमला कर दिया, जब तक हम लोग भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलवार को बरामद कर लिया है।

हालांकि पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। यह भी आरोप है कि आरोपियों की कोई रिश्तेदार अस्पताल चौकी में पदस्थ है, इसलिए आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!