Theft accused absconding for 4 months arrested, jewelry seized | 4 माह से फरार चोरी का आरोपी गिरफ्तार,गहने जब्त: चोरी का सामान आपस में बांटा, कुछ गहने बंडा में बेच दिए थे – Sagar News

पुलिस गिरफ्त में चोरी का आरोपी।
सागर की बंडा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में चार माह से फरार एक हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी में गए सोने-चांदी के गहने जब्त किए गए हैं। मामले में आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार करीब चार माह पहले अज
.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फरियादी अजय सेन के घर से अपने सहयोगी गोविंद्र अहिरवार और वीरेन्द्र बंसल के साथ मिलकर चोरी की थी। चोरी में मिले सोने-चांदी के गहने आपस में बांट लिए थे। वहीं कुछ सोने-चांदी के जेवरात वार्ड क्रमांक 15 बंडा में रहने वाले उत्तम अहिरवार को बेच दिए थे। कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल, चांदी की झूला पायलें, चांदी की बिछड़ी बरामद की गई। मामले में आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।
Source link