‘तुम्हारी बहन फ्लैट में…’, दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस, नेपाली बार डांसर के कमरे की हालत देख उड़ गए होश – nepalese young bar dancer found dead in flat live in partner missing police family shock

कोलकाता. ब्वॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, लिव-इन रिलेशनशिप मॉडर्न लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुका है. आमतौर पर देखा जाता है कि इस तरह के संबंधों में जब खटास आता है तो जीवन की रफ्तार थम सी जाती है. कुछ ऐसा ही मामला कोलकाता में सामने आया है. नेपाल की एक यंग बार डांसर अपने ब्वॉफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहती थी अब वही बार डांसर अपने फ्लैट में मृत पाई गई है और उनका पार्टनर गायब है. हैरत की बात यह है कि नेपाली बार डांसर की बहन को उसी शख्स ने फोन करके इसकी जानकारी दी थी. मृतका बार डांसर की बहन बेंगलुरु में रहती हैं. अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
कोलकाता पुलिस ने बताया कि महानगर के एक बार में डांसर के रूप में काम करने वाली 24 वर्षीय नेपाली महिला बुधवार को अपने फ्लैट में मृत पाई गई. उन्होंने बताया कि तिलजला इलाके में फ्लैट में शव मिलने के बाद उसका लिव-इन पार्टनर लापता हो गया है. पुलिस नेपाली बार डांसर के ब्वॉयफ्रेंड की तालश में जुटी है. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि युवती के साथ क्या हुआ और उनकी मौत की वजह क्या है.
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 22:58 IST
Source link