Bridal jewelery stolen from marriage garden in Sagar | मैरेज गार्डन में चल रहा था शादी समारोह, गहनों से भरा बैग ले भागे चोर

सागर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो।
सागर के मकरोनिया इलाके में स्थित होटल में चल रहे शादी समारोह से दुल्हन के गहने चोरी हो गए। वारदात सामने आते ही परिवार के लोगों ने मकरोनिया थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार फरियादिया होमगार्ड की महिला सैनिक रजनी चौबे ने शिकायत में बताया कि मंगलवार की रात उनकी बेटी दीपाली चौबे की शादी होटल पैराडाइज के मैरेज गार्डन से हो रही थी। शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान रात करीब 10.30 बजे जिस बैग में बेटी को शादी में देने के लिए सोने व चांदी के गहने रखे थे, उस बैग को अज्ञात चोर चोरी कर भाग गया। बैग नहीं मिलने पर काफी तलाश किया। परिवार व रिश्तेदारों से पूछताछ की। लेकिन कहीं नहीं मिला। जिसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि बैग काले और सफेद रंग का था।
बैग में रखे थे ये गहने
Source link