Mp News:शादी का झांसा देकर कराया तलाक, महीनों तक किया शारीरिक शोषण, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार – Divorced On The Pretext Of Marriage, Physically Abused For Months, Accused Arrested After Complaint In Sehore

महिला का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विवाह का झांसा देकर एक विवाहिता का तलाक करवाने के बाद दैहिक शोषण करने और विवाह के लिए मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में दबोच लिया है। थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श ने बताया कि घटना 29 जनवरी की है। फरियादिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से जान पहचान थी, जिसने पीड़िता से निकाह करने का कहकर इसका तलाक करवा दिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने 27 जनवरी को आरोपी से निकाह करने की बात कही जिस पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी, इसके बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने प्रकरण में पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376(2)(एन),323,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की। मुखबिर द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना पार्वती पुलिस ने आरोपी को डोराबाद में ईंट भट्टे के पास से हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी का नाम सोयल पिता रसीद पठान उम्र 21 वर्ष नि. अमन काॉलोनी पीली खदान थाना पार्वती बताया गया है।
Source link